फर्जी कागजात के आधार पर रजिस्ट्री

सुशांत लोक फेज-एक थाना इलाके में फर्जी कागजात के आधार पर रजिस्ट्री कराने का मामला सामने आया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Aug 2020 07:31 PM (IST) Updated:Mon, 17 Aug 2020 07:31 PM (IST)
फर्जी कागजात के आधार पर रजिस्ट्री
फर्जी कागजात के आधार पर रजिस्ट्री

जासं, गुरुग्राम: सुशांत लोक फेज-एक थाना इलाके में फर्जी कागजात के आधार पर रजिस्ट्री कराने का मामला सामने आया है। दिल्ली निवासी विनीत सूरी का सुशांत लोक फेज-एक इलाके में प्लॉट है। उन्होंने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत में बताया कि किसी ने उनकी जमीन का फर्जी कागजात तैयार करा अपने नाम रजिस्ट्री करा ली। थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि शिकायत सामने आते ही छानबीन शुरू कर दी गई है। बता दें कि इस तरह की शिकायत साइबर सिटी में तेजी से बढ़ रही है। सुशांत लोक इलाके में ही इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं। जालसाज उन प्लॉटों को या फिर घरों को अधिक निशाना बनाते हैं जिनके मालिक मौके पर कम आते-जाते हैं।

chat bot
आपका साथी