पेटीएम की केवाईसी कराने के नाम पर ठगी

पेटीएम की केवाईसी कराने के नाम पर 45 हजार रुपये की धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 08:56 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 06:17 AM (IST)
पेटीएम की केवाईसी कराने के नाम पर ठगी
पेटीएम की केवाईसी कराने के नाम पर ठगी

जासं, गुरुग्राम: पेटीएम की केवाईसी कराने के नाम पर 45 हजार रुपये की धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आया है। डीएलएफ फेज-पांच निवासी राकेश क्वात्रा के पास दो अगस्त को अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर पेटीएम की केवाईसी कराने के बारे में कहा। उन्होंने कहा कि केवाईसी हो रखी है। इसी बीच उनका मोबाइल हैंग हो गया। थोड़ी देर बाद ही उनके उनके पेटीएम से और क्रेडिट कार्ड से पैसे निकलने शुरू हो गए। मैसेज देखते ही उन्होंने मोबाइल फॉर्मेट कर दिया। तब तक कुल मिलाकर 45 हजार रुपये निकल चुके थे। इस बारे में साइबर क्राइम थाना पुलिस को शिकायत कर दी गई है। राकेश क्वात्रा का कहना है कि उन्होंने जालसाज को कुछ भी जानकारी नहीं दी। इसके बाद भी उनके साथ धोखाधड़ी हो गई। साइबर क्राइम थाना पुलिस इसके ऊपर गंभीरता से ध्यान दे ताकि जालसाज किसी और के साथ ऐसी हरकत न करे। साथ ही आरोपित की पहचान कर उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार भी करे।

chat bot
आपका साथी