फर्जी कॉल सेंटर संचालकों को भेजा जेल
सोहना रोड स्थित जेएमडी मेगापॉलिस मॉल के टावर-डी में ग्रीन रॉक एंटरप्राइजेज नाम से फर्जी कॉल सेंटर चलाने के आरोपितों विक्रम वर्मा व रिषभ को रविवार दोपहर ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भोंडसी जेल भेज दिया गया।
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: सोहना रोड स्थित जेएमडी मेगापॉलिस मॉल के टावर-डी में ग्रीन रॉक एंटरप्राइजेज नाम से फर्जी कॉल सेंटर चलाने के आरोपितों दिल्ली निवासी विक्रम वर्मा व गुरुग्राम निवासी रिषभ को रविवार दोपहर ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भोंडसी जेल भेज दिया गया। पूछताछ के मुताबिक पिछले महीने 13 जुलाई से ही सेंटर का संचालन शुरू किया गया था। इतने ही दिनों के भीतर अमेरिका के हजारों लोगों के साथ धोखाधड़ी की गई। लोगों से पैसे कितने वसूले, यह जानकारी अभी सामने नहीं आई है लेकिन आंकड़ा करोड़ों में हो सकता है।
बता दे कि सेंटर के कर्मचारी लैपटॉप एवं कंप्यूटर में एंटीवायरस व अन्य सॉफ्टवेयर में पॉप-अप के माध्यम से वैधता समाप्ति का मैसेज भेजते थे। इसके बाद उनसे संपर्क करके एंटीवायरस (बिट, डिफेंडर, कैस्पर स्काई) के साथ ही अन्य सॉफ्टवेयर व हार्डवेयर बेचते थे। दोनों पहले भी फर्जी कॉल सेंटर चलाने के आरोप में गिरफ्तार हो चुके हैं। बताया जाता है कि जेएमडी मेगापॉलिस मॉल में सेंटर खोलने से पहले घर से ही काम करते थे।
शुक्रवार शाम मुख्यमंत्री उड़नदस्ता गुरुग्राम के प्रभारी इंद्रजीत सिंह को जेएमडी मेगापॉलिस मॉल में फर्जी कॉल सेंटर के संचालन की सूचना मिली थी। इसके बाद सदर थाना पुलिस व डिटैक लैब की टीम के साथ छापेमारी की थी। गिरफ्तार आरोपितों को पूछताछ के लिए अदालत से एक दिन की रिमांड पर लिया गया था। सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि खातों के बारे में जानकारी हासिल कर ली गई है।
सोमवार को पता लगाया जाएगा कि किस खाते में कितनी राशि जमा कराई गई। साथ ही यह भी पता करने का प्रयास किया जा रहा है कि कुल कितने लोगों के साथ धोखाधड़ी की गई। इधर, मुख्यमंत्री उड़नदस्ता गुरुग्राम के प्रभारी इंद्रजीत सिंह का कहना है कि हजारों लोगों के साथ धोखाधड़ी की गई होगी। उनका कहना है कि जहां से जिस समय इस तरह की शिकायत आएगी, उसी समय छापेमारी की जाएगी। लोगों से भी अपील है कि यदि उनके फर्जी कॉल सेंटर चलाए जाने की जानकारी हो तो पुलिस को सूचित करें।