बिल्डर पर धोखाधड़ी का आरोप

सुशांत लोक थाना पुलिस ने शनिवार शाम वीएसआर इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड नामक रियल एस्टेट कंपनी व उसके अध्यक्ष देवेंद्र पांडेय निदेशक राकेश राजमल प्रबंधक रेणु मेहता एवं नेहा धवन के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Aug 2020 08:23 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 06:16 AM (IST)
बिल्डर पर धोखाधड़ी का आरोप
बिल्डर पर धोखाधड़ी का आरोप

जासं, गुरुग्राम : सुशांत लोक थाना पुलिस ने शनिवार शाम वीएसआर इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड नामक रियल एस्टेट कंपनी व उसके अध्यक्ष देवेंद्र पांडेय, निदेशक राकेश राजमल, प्रबंधक रेणु मेहता एवं नेहा धवन के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

मामला रेवाड़ी जिले के गांव खाशापुरा निवासी नम्रता कुमारी की शिकायत पर दर्ज किया गया है। उन्होंने वर्ष 2012 के दौरान द्वारका एक्सप्रेस-वे इलाके में चल रहे कंपनी के प्रोजेक्ट में सर्विस अपार्टमेंट के लिए बुकिग कराई थी। तीन साल के भीतर पजेशन देना था लेकिन निर्धारित समय के दौरान नहीं दिया गया। जब उन्होंने बिल्डर से बातचीत की तो उन्हें दूसरी जगह सर्विस अपार्टमेंट देने का आश्वासन दिया गया। कुछ दिन बाद उन्हें इसके लिए एक अलॉटमेंट लेटर दिया। बाद में पता चला कि अलॉटमेंट लेटर नकली है।

नम्रता के पति समीर शर्मा का कहना है कि उनके साथ धोखा किया गया। कुल 40 लाख कंपनी के पास जमा हैं। इधर, कंपनी के अध्यक्ष देवेंद्र पांडेय का कहना है कि सर्विस अपार्टमेंट तैयार है। शिकायतकर्ता पजेशन नहीं ले रही हैं क्योंकि उनके ऊपर कंपनी का बकाया है। नकली अलॉटमेंट लेटर देने की शिकायत गलत है।

chat bot
आपका साथी