टैंकर में रिफाइंड ऑयल की जगह पानी

खेड़कीदौला निवासी कारोबारी प्रदीप कुमार ने भिवानी की एक एग्रो फुड कंपनी में पांच हजार लीटर रिफाइन की बुकिग कराई थी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 08:32 PM (IST) Updated:Thu, 04 Jun 2020 08:32 PM (IST)
टैंकर में रिफाइंड ऑयल की जगह पानी
टैंकर में रिफाइंड ऑयल की जगह पानी

जासं, गुरुग्राम: खेड़कीदौला निवासी कारोबारी प्रदीप कुमार ने भिवानी की एक एग्रो फुड कंपनी में पांच हजार लीटर रिफाइंड ऑयल की बुकिग कराई थी। चालक टैंकर लेकर 31 मई को पहुंचा। जब उसे जांचा गया तो पता चला कि टैंकर में रिफाइंड ऑयल के साथ ही साथ में एक अलग से जगह बनाई हुई थी। जिसमें पानी भरा हुआ था। माल उतारने के बाद पानी निकाल दिया जाता था। इस तरह कारोबारी को चार लाख रुपये का नुकसान बताया जा रहा है।

शिकायत के आधार पर खेड़कीदौला थाना पुलिस ने बृहस्पतिवार शाम मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि जल्द ही पूरी सच्चाई सामने लाई जाएगी। जांच से ही सामने आएगा कि मामले में कंपनी के भी किसी अधिकारी की मिलीभगत है या फिर चालक अपने स्तर पर गड़बड़झाला कर रहा था। बता दें कि सरिया के वजन में गड़बड़झाले की शिकायत समय-समय पर आती रही है। तेल के साथ पानी रखकर वजन में गड़बड़ी की शिकायत संभवत पहली बार सामने आई है।

chat bot
आपका साथी