ट्रांसपोर्टर के साथ 10 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी

जासं, गुरुग्राम : प्रॉपर्टी के नकली कागजातों दिखाकर 10 करोड़ 36 लाख रुपये की धोखाधड़ी का

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Jan 2018 09:59 PM (IST) Updated:Sat, 20 Jan 2018 09:59 PM (IST)
ट्रांसपोर्टर के साथ 10 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी
ट्रांसपोर्टर के साथ 10 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी

जासं, गुरुग्राम : प्रॉपर्टी के नकली कागजातों दिखाकर 10 करोड़ 36 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। शिकायत के आधार पर सेक्टर 14 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। शिकायत के मुताबिक सेक्टर 14 निवासी ट्रांसपोर्टर विक्रम गुप्ता से पश्चिम विहार दिल्ली निवासी कारोबारी कमल किशोर गोयल एवं अनिता गोयल ने वर्ष 2015 के दौरान अपना करोबार बढ़ाने के लिए 10 करोड़ 36 लाख रुपये लिए थे। इसके बदले प्रॉपर्टी के कागजात, बैंक के कागजात एवं एडवांस चेक दिए। बाद में पता चला कि जो भी प्रॉपर्टी कागजात दिए थे, सभी नकली थे। प्रॉपर्टी कहीं थी ही नहीं। यही नहीं बैंक के कागजात भी नकली थे। इसके बाद जब पैसे देने के लिए कहा गया तो दोनों बहाने बनाने लगे। पैसा फंसने की वजह से ट्रांसपोर्टर का कारोबार भी बीच में काफी प्रभावित हुआ। परेशान होकर शुक्रवार को सेक्टर 14 थाने में शिकायत दे दी गई। जांच अधिकारी का कहना है कि मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों से पूछताछ की जाएगी। आरोपी पक्ष का कारोबार भी ट्रांसपोर्ट का ही है। इधर, ट्रांसपोर्टर विक्रम गुप्ता का कहना है कि कमल किशोर गोयल एवं अनिता गोयल जानकार हैं। दोनों ने अपना कारोबार बढ़ाने के लिए पैसे लिए। दोनों धोखाधड़ी करेंगे, ऐसा सपने में भी नहीं सोचा था। किसी कारोबारी का चलते कारोबार में से दस करोड़ रुपये से अधिक की राशि फंस जाए तो कितनी परेशानी हो रही होगी, समझा जा सकता है। बता दें शहर में धोखाधड़ी के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी