आंधी के साथ बूंदाबांदी से बदला मौसम का मिजाज, बिजली गुल

कई दिनों से लगातार भीषण गर्मी की मार झेल रहे लोगों को शुक्रवार शाम राहत मिली। आंधी के साथ हुई बूंदाबांदी से मौसम का मिजाज बदल गया। हालांकि मौसम के बदले मिजाज से किसानों की चिता बढ़ गई है। उनकी फसल मंडियों में खुले में पड़ी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 08:13 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 08:41 PM (IST)
आंधी के साथ बूंदाबांदी से बदला  मौसम का मिजाज, बिजली गुल
आंधी के साथ बूंदाबांदी से बदला मौसम का मिजाज, बिजली गुल

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: कई दिनों से लगातार भीषण गर्मी की मार झेल रहे लोगों को शुक्रवार शाम राहत मिली। आंधी के साथ हुई बूंदाबांदी से मौसम का मिजाज बदल गया। हालांकि मौसम के बदले मिजाज से किसानों की चिता बढ़ गई है। उनकी फसल मंडियों में खुले में पड़ी है। तेज बारिश होने पर उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

शुक्रवार दोपहर चार बजे के बाद अचानक मौसम बदलना शुरू हो गया था। देखते ही देखते काले बादल छा गए थे। ऐसा लगा जैसे शाम हो गई हो। इसके बाद आंधी के साथ लगभग आधे घंटे तक बूंदाबांदी हुई। सेवानिवृत्त विज्ञानी पीएन सिंह कहते हैं कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम का मिजाज बदला है। इससे कहीं-कहीं तेज बारिश होने के साथ ही ओले भी पड़ सकते हैं। बारिश होने से तापमान में कुछ कमी आ सकती है। हालांकि अभी आगे तापमान में और बढ़ोतरी ही होगी। पेड़ गिरने से मार्ग अवरुद्ध

पटौदी इलाके में आंधी के दौरान हेलीमंडी रोड पर एक पेड़ के गिरने से काफी देर तक मार्ग अवरुद्ध रहा। सूचना पाकर ट्रैफिक पुलिस के सब इंस्पेक्टर कर्मबीर सिंह दहिया मौके पर पहुंचे और खुद ही पेड़ को सही से काटने के बाद रास्ता चालू करवाया। अंधड़ से नगर की बिजली भी काफी देर तक गायब रही। आंधी से घंटों गुल रही बिजली

शुक्रवार शाम आंधी की वजह से विभिन्न इलाकों में घंटों बिजली गुल रही। आंधी से पहले भी बिजली की आंखमिचौली से लोग परेशान रहे। बिजली निगम के अधिकारियों को व शिकायत केंद्र पर लोग फोन करते रहे। वहां से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल पाया। गर्मी बढ़ते ही बिजली निगम के अधिकारियों के दावे धराशायी होते नजर आ रहे हैं। शाम चार बजे तेज अंधड़ के कारण पूरे इलाके में बिजली कटौती कर दी गई। आंधी के बंद होने के बाद भी काफी देर तक कई इलाकों में बिजली गुल रही। सिविल लाइन के रहने वाले अंकित ने बताया कि दिनभर बिजली की आंख मिचौली रहती है। बिजली कब चली जाए कब आ जाए कुछ पता ही नहीं लग पाता है। सेक्टर-सात एक्सटेंशन की गीता गांधी, ज्योति सिंह, और हर्ष ने बताया कि चार बजे से उनके इलाके में बिजली गुल है। बिजली निगम के शिकायत केंद्र पर शिकायत करने पर भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलता है। बिजली के दो पोल टूट गए

सेक्टर-नौ इलाके में तेज आधी की वजह से बिजली के दो पोल टूट गए। पोल टूटने की वजह से पूरे इलाके में बिजली गुल हो गई। न्यू कालोनी उपमंडल अभियंता ने बताया की पोल ठीक करने के लिए कर्मचारी लगे हुए हैं। सभी कर्मचारी सेक्टर-नौ में लगने की वजह से अन्य इलाकों में बिजली खराब होने की शिकायतों का समाधान भी नहीं किया जा रहा है। सेक्टर-नौ में पोल ठीक करने के बाद दूसरे इलाकों में बिजली बहाली की जाएगी। उनके पास इतने कर्मचारी नहीं है कि सभी जगह पर एक साथ कर्मचारी भेज दिए जाए। -----------------

रखरखाव कार्य की वजह से आज भी बिजली कटौती

बिजली की तारों पर लटकती पेड़ों की टहनियों की छटाई का काम बिजली निगम पिछले तीन दिनों से कर रहा है। इसके लिए उपमंडल कार्यालय में तैनात सभी जेई को रोजाना एक-एक फीडर पर पेड़ों की छटाई का जिम्मा दिया गया है। आइडीसी उपमंडल के चार फीडर सिटी-टू आदर्श नगर, सेक्टर-पांच, पाम कोर्ट व रामनगर बंद रहेंगे। इसके चलते आदर्श नगर, मियांवाली कालोनी, लाजपत नगर, संजय कालोनी, खेड़ा देवत रोड, महावीरपुरा, सेक्टर-पांच, रामनगर और नई बस्ती की बिजली आपूर्ति छह बजे से 10 बजे तक बंद रहेगी।

chat bot
आपका साथी