सीबीएसई परीक्षा परिणाम, विद्यार्थियों ने पाए बेहतरीन अंक

सीबीएसई) द्वारा दसवीं कक्षा के परिणाम मंगलवार को जारी किए गए। इसमें शहर के विद्यार्थियों ने बेहतरीन अंक प्राप्त किए। दसवीं कक्षा के परिणाम में यूनिट टेस्ट मिड टेस्ट और प्रीबोर्ड में प्रदर्शन के आधार पर विद्यार्थियों को अंक दिए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 07:24 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 07:26 PM (IST)
सीबीएसई परीक्षा परिणाम, विद्यार्थियों ने पाए बेहतरीन अंक
सीबीएसई परीक्षा परिणाम, विद्यार्थियों ने पाए बेहतरीन अंक

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा दसवीं कक्षा के परिणाम मंगलवार को जारी किए गए। इसमें शहर के विद्यार्थियों ने बेहतरीन अंक प्राप्त किए। दसवीं कक्षा के परिणाम में यूनिट टेस्ट, मिड टेस्ट और प्रीबोर्ड में प्रदर्शन के आधार पर विद्यार्थियों को अंक दिए गए हैं। शहर के विद्यार्थियों को प्रदर्शन सराहनीय रहा। कुछ विद्यार्थी मात्र एक अंक से शत प्रतिशत अंक प्राप्त करने से चूक गए हैं।

एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर 46 की छात्रा दीपान्निता मुखर्जी और राघवी गुप्ता ने 99.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करके स्कूल में पहला स्थान प्राप्त किया। एडेन गुप्ता, कामाक्षी गुप्ता, नंदिनी गोयल, ऋद्धि जैन, अनघा दीक्षित, मनन गर्ग, सुधींद्र पाइ ने 99.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। दिव्या कौल औ शिवलीन नेहरू ने 99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। उर्विका मेहरा, दिव्या भार्गव, भुवन कपूर, रोही बिस्ला ने 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इशिता भार्गव और वंशिका वर्मा ने 99 प्रतिशत, अन्वी चावला, पुल्कित हांडा, उदिता चुटानी व वीरांगना चौधरी ने 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। हरसिमरत सिंह आनंद, स्मृद्धि वाष्र्णेय ने 98.6 प्रतिशत, जन्मेजय सिंह चौहान, सक्षम भट्नागर, चिराग गुप्ता, अदिति पट्नायक, श्रीमन त्रिपाठी ने 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। माही मु्िदगल, त्रिशा यादव, उर्वी सिग, अर्णव राजनअतिक्ष यादव, बानी सहोटा, अदिथ धीर, ईश विभा, मान्या विजानिया, आर्यन पिल्लै ने भी बेहतरीन अंक प्राप्त किए। सभी विद्यार्थियों को स्कूल की प्राचार्य आरती चोपड़ा ने शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं।

दिल्ली पब्लिक स्कूल सेक्टर 45, गुरुग्राम के छात्र विष्णुकांत चौधरी और नंदिनी चानना ने 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। आदित्य अरोड़ा ने 98.6 प्रतिशत ईशान शेखर 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। स्कूल की प्राचार्य अदिति मिश्रा ने विद्यार्थियों को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी।

डीएवी पब्लिक स्कूल, सेक्टर 14 की छात्रा सलोनी ने 99 प्रतिशत, सुरभि मदन और दक्ष क्वात्रा ने 98.8 प्रतिशत, दिवाकरन सिंह पसरीचा और सौम्या बंसीवाल 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। स्कूल प्राचार्य अपर्णा ऐरी ने सभी विद्यार्थियों को शुकामनाएं दीं।

डीएवी पब्लिक स्कूल, सेक्टर 49 के छात्र शाश्वत गोयल ने 99.4 प्रतिशत, ईशाना इशी ने 99.2 प्रतिशत, वैभवासु भारद्वाज ने 98.4 प्रतिशत मिष्टी कुमार और कृतिका अरोड़ा ने 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। स्कू प्राचार्य चारू मैनी ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी।

विवेकानंद ग्लोबल स्कूल, सेक्टर सात एक्सटेंशन का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। छात्रा दीपांशी नुहानी और नाहर दहिया ने स्कूल में पहला और दूसरा स्थान प्राप्त किया।

अजंता पब्लिक स्कूल, सेक्टर 31 के छात्र देवांग राणा 99 प्रतिशत अंक प्राप्त करके स्कूल में पहले, टीया गुप्ता तथा अंश गाबा 97.2त्‍‌न प्राप्त करके दूसरे और अनघ्र्या सिंह 96.1 प्रतिशत अंक प्राप्त करके तीसरे स्थान पर रहीं। प्राचार्य वैभव कपूर ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं।

शिवनादर स्कूल, डीएलएफ फेज वन के छात्र अदित्य पट्नायक ने 99.4 प्रतिशत, आर्यन गर्ग ने 99.2 प्रतिशत, अक्षांश बग्गा ने 98.8, आर्यन मिश्रा ने 98.4 और अंश गुप्ता ने 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करके शानदार परिणाम दिए।

एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर 43 के छात्र प्रिस मित्तल, श्रेयश राज, अनिका बाली, लतिका गुप्ता ने 99.6 प्रतिशत अंक प्राप्त करके स्कूल में पहला, दीपांशु नंदी ने 99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

शीतला विद्यापीठ की छात्रा पूर्वशा ने 98.2 प्रतिशत, सौरभ तिवारी ने 95.6, गौरव तंवर ने 93 प्रतिशत, महक ने 91.2 और कशिश ने 91 प्रतिशत और प्रणव चौधरी ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

ब्लू बेल्स माडल स्कूल, सेक्टर चार की छात्रा अवनि सिंह ने 99.6 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में प्रथम स्थान, अनुराग सांगवान ने 99.4 प्रतिशत अंक, कृशाली शर्मा व दीप्ति गुप्ता ने 98.6 प्रतिशत अंक, सान्या व उज्जवल ने 98.2 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। स्कूल की निदेशिका डा. सरोज सुमन गुलाटी और प्रधानाचार्या अल्का सिंह ने छात्रों को बधाई दी।

रोटरी पब्लिक स्कूल, सेक्टर 22 का परिणाम शानदार रहा। स्कूल की छात्रा चेतना सिंह व स्मृति सिंह ने 98 फीसदी अंक प्राप्त करके स्कूल में संयुक्त रूप से प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं श्रेया मिश्रा ने 95.6 प्रतिशत अंक व आदित्य लांबा ने 95.4 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। स्कूल के प्राचार्य संदीप राय और स्कूल प्रबंधन ने विद्यार्थियों को बधाई दी।

रेयान इंटरनेशनल स्कूल, सोहना रोड के छात्र आयुष सिंह व छात्रा लव्या जैन ने 99.6 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं शुभम गोयल ने 98.2 प्रतिशत अंक, स्वास्तिक शर्मा ने 97.2 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। स्कूल के 36 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं। स्कूल की प्राचार्य पीया शर्मा ने विद्यार्थियों को बधाई दी।

सलवान पब्लिक स्कूल, सेक्टर 15 पार्ट-टू की 10वीं कक्षा का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। छात्र तनिष्क अग्रवाल एवं प्रणव सिंह ने 98 प्रतिशत अंक लेकर संयुक्त रूप से स्कूल में प्रथम स्थान हासिल किया। 10वीं कक्षा में 138 छात्र पढ़ रहे थे, जिसमें 77 छात्रों ने 90 प्रतिशत अंक हासिल किए। स्कूल की प्राचार्य रश्मि मलिक ने छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

सीडी इंटरनेशनल स्कूल के छात्र अनुभव सक्सेना ने 98.4 प्रतिशत, रिया शर्मा ने 97.2 प्रतिशत, कविता बिनवाल 96.8 प्रतिशत, अनमोल मिश्रा ने 96.8 प्रतिशत, यश कौशिक ने 96.0 प्रतिशत, अमन शर्मा 96.0 प्रतिशत, आयुष त्रिपाठी 95.6 प्रतिशत, आदित्य सिंह 94.8 प्रतिशत, अतुल राय 94.6 प्रतिशत, धीरज कुमार 94.2 प्रतिशत, ²ष्टि गौतम ने 93.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

शारदा इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा स्नेहा साहू ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में पहला स्थान प्राप्त किया है। छात्रा भूमिका यादव ने 97.6 प्रतिशत, गरिमा शर्मा ने 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। 66 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। स्कूल की प्रिसिपल आभा राघव ने विद्यार्थियों को बेहतर परीक्षा परिणाम की बधाई दी।

ग्लोबल पब्लिक स्कूल की छात्रा पलक यादव ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में पहला स्थान प्राप्त किया है। छात्र अनघ वशिष्ठ ने 92 प्रतिशत और महक ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। स्कूल के चेयरमैन देवेंद्र हंस व प्रिसिपल डा. विनीत वशिष्ठ ने मेधावी विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी।

श्री शिव चैतन्य अकादमी की छात्रा मानसी ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में पहला स्थान प्राप्त किया है। छात्रा तनिषा ने 98.8 प्रतिशत, पायल ने 98 प्रतिशत, दिशा ने 97.2, नकुल ने 96.6, अंजलि, सोनिया व गरिमा ने 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। छात्रा वर्षा ने 95.6 प्रतिशत, अंशिका व अंकिता ने 95.2 प्रतिशत, हर्ष व मानसी ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।

श्री एसएन सिद्धेश्वर सीनियर सेकंडरी पब्लिक स्कूल के छात्र सुमित ने 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में पहला, अमन शर्मा ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा और वंश ने 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। 76 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है।

ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल, सेक्टर-नौ की छात्रा अदिति जांगडा ने 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। अर्चिषा निगम, ऋषि सिंह और साक्षी कुंतल ने 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा और कुश मित्तल ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

केआइआइटी व‌र्ल्ड स्कूल की छात्रा पूर्बांगी बनर्जी ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में पहला स्थान पाया है। दूसरे स्थान पर अंजलि व तीसरे स्थान पर अजय कुशवाहा रहे।

डीपीएस मारुतिकुंज के छात्रों ने दसवीं कक्षा के परिणाम में बेहतर प्रदर्शन किया। हिमांशी ने 99 6 प्रतिशत अंक, संस्कृति वी वालिया ने 99 प्रतिशत और श्रेया तिवारी ने 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। स्कूल के प्राचार्य अखिलेश चंद्र चतुर्वेदी ने सभी छात्रों अभिभावकों व प्राध्यापकों को बधाई दी।

chat bot
आपका साथी