दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

क्षेत्र के ग्रामीण अंचल के विभिन्न विद्यालयों का सीबीएसई का दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 07:24 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 07:41 PM (IST)
दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

संवाद सहयोगी, हेलीमंडी: क्षेत्र के ग्रामीण अंचल के विभिन्न विद्यालयों का सीबीएसई का दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा है। इन विद्यालयों के चेयरमैन व प्राचार्यों ने अच्छा परीक्षा परिणाम आने पर विद्यार्थियों व स्टाफ को बधाई दी है। वैस्ट अकेडमी स्कूल पटौदी

वैस्ट अकेडमी स्कूल पटौदी का परीक्षा परिणाम शानदार रहा है। विद्यालय के चेयरमैन डॉ. नरेंद्र यादव व प्राचार्य बिजेंद्र यादव के अनुसार विद्यालय के 90 में से 60 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक व इनमें से 36 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं। इनमें से 20 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं। विद्यालय का विद्यार्थी ईशान गर्ग 98.6 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में प्रथम, अदिति 98 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय तथा प्राची व दिव्या यादव 97.6 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में तृतीय स्थान पर रही हैं। स्नेहा ने 97.2 प्रतिशत, कैप्रियत यादव ने 96.8, रिया, आस्था गोस्वामी व यशिका जैन ने 96.6, धीरज कुमार, महक व ईशु ने 96.4, इशिता व खुशी ने 96, निशिका लतियान ने 95.6, पलक व कुमकुम ने 95.4, कनिका व रितेश जांघू ने, 95.2 तथा जतिन ने 95 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। एमबीएमम स्कूल

एमबीएमम स्कूल बिलासपुर कलां का परीक्षा परिणाम अच्छा रहा है। विद्यालय के चेयरमैन चौधरी ऋषि राज के अनुसार विद्यालय के 170 विद्यार्थियों में से 34 ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं। इनमें से आठ विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक व इनमें से भी चार विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं। विद्यालय का छात्र आदित्य प्रताप 97.2 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में प्रथम, इशिका व हिमांशी 95.6 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय तथा ज्योति 95 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में तृतीय स्थान पर रही हैं। भावना ने 94.4, अनन्या ने 94, निखिल ने 93.8, तानिया ने 93.6, अंकित यादव ने 92.4, सपना ने 91.2, पूजा ने 90.8 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। केशव स्कूल खोड़

केशव विद्या विहार वरिष्ठ विद्यालय खोड़ का परीक्षा परिणाम अच्छा रहा है। विद्यालय के 29 में से 28 उत्तीर्ण हुए हैं। विद्यालय की छात्रा जहान्वी 92 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में प्रथम, रोहित 88.2 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय तथा श्रृंगार 87.6 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान पर रही हैं। राव लाल सिंह स्कूल सिधरावाली

राव लाल सिंह पब्लिक स्कूल सिधरावाली का दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा है। विद्यालय के चेयरमैन मेजर अशोक यादव व प्रधानाचार्य हेमा धींगड़ा के अनुसार विद्यालय का छात्र रितेश यादव 91.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम एवं जतिन 90.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में द्वितीय स्थान पर रहा है। डीएवी स्कूल हेलीमंडी

राव राम जीवन सिंह डीएवी स्कूल हेलीमंडी का परीक्षा परिणाम अच्छा रहा है। विद्यालय की प्रधानाचार्य रजनी आष्ट के अनुसार विद्यालय का छात्र विजेंद्र 95.2 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में प्रथम, नीलेश 91.5 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय तथा तमन्ना 90.5 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में तृतीय स्थान पर रही हैं। डीपीएस स्कूल पटौदी

डीपीएस स्कूल पटौदी का दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम अच्छा रहा है। विद्यालय की प्राचार्या दीपेंद्र कौर के अनुसार विद्यालय की छात्रा इशिका 97.6 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में प्रथम, मुस्कान 96.2 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय तथा स्नेहा 93.8 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में तृतीय स्थान पर रही। विनय ने 91.8 प्रतिशत, प्रणव शर्मा व तविशि ने 90.6 प्रतिशत तथा उत्कर्ष ने 90.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। जेजेवीएम स्कूल राठीवास

जीवन ज्योति विद्या मंदिर स्कूल राठीवास का परीक्षा परिणाम अच्छा रहा है। विद्यालय के चेयरमैन चौधरी यशवीर सिंह के अनुसार विद्यालय का दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। विद्यालय की छात्रा सोनिया 90.2 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में प्रथम, हिमांशी 87.8 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय व दिव्या 86.8 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में तृतीय स्थान पर रही हैं। राव राम सिंह स्कूल ढाणी खेमू वाली

राव राम सिंह वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ढाणी खेमू वाली के चेयरमैन डॉ. सतीश यादव के अनुसार एक ढाणी में स्थित उनके स्कूल का दसवीं कक्षा परीक्षा परिणाम अच्छा रहा है। विद्यालय का छात्र जयंत 87.8 अंक लेकर विद्यालय में प्रथम, राकेश 83.6 अंक लेकर द्वितीय व आकांक्षा 81.2 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में तृतीय स्थान पर रहीं हैं।

chat bot
आपका साथी