बिल्डर के खिलाफ मामला दर्ज

डीएलएफ फेज-टू निवासी सतीश सक्सेना ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बिल्डर ने रुपये लेने के बाद भी कब्जा नहीं दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 08:14 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 08:14 PM (IST)
बिल्डर के खिलाफ मामला दर्ज
बिल्डर के खिलाफ मामला दर्ज

जासं, गुरुग्राम : डीएलएफ फेज-टू निवासी सतीश सक्सेना ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि साल 2018 में एक बिल्डर से फ्लैट व बंगले के लिए सौदा किया था। फ्लैट डीएलएफ फेज-टू में दिया जाना था, वहीं बंगला सेक्टर-106 में देना था। आरोप हैं कि बिल्डर ने निर्धारित 5.05 करोड़ रुपये की राशि से करीब 12 लाख रुपये अधिक 5.17 करोड़ रुपये ले लिए। इसके बाद भी फ्लैट और बंगले पर कब्जा नहीं दिया। सतीश ने पुलिस को बताया कि इस बारे में जब भी वह बिल्डर से बात करते तो कोई न कोई बहाना बनाकर उन्हें वापस भेज दिया जाता है। डीएलएफ फेज-टू थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच के आधार पर आगे की कारवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी