मानसून में जलभराव से निपटने का खाका तैयार

मानसून के दस्तक देने से पहले शहर में जलभराव से निपटने का खाका तैयार किया जा रहा है। इसके लिए गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (जीएमडीए) नगर निगम एनएचएआइ और पुलिस संयुक्त रूप से एक टीम की तरह काम करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 06:42 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 06:42 PM (IST)
मानसून में जलभराव से निपटने का खाका तैयार
मानसून में जलभराव से निपटने का खाका तैयार

संदीप रतन, गुरुग्राम

मानसून के दस्तक देने से पहले शहर में जलभराव से निपटने का खाका तैयार किया जा रहा है। इसके लिए गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (जीएमडीए), नगर निगम, एनएचएआइ और पुलिस संयुक्त रूप से एक टीम की तरह काम करेंगे। बारिश के दिनों में जलभराव की आफत से निपटने के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है। इस संबंध में जीएमडीए के सीईओ वीएस कुंडू, जिला प्रशासन व नगर निगम अधिकारियों की एक बैठक भी हो चुकी है। मानसून की तैयारियों के लिए लगभग एक माह का समय है। ऐसे में संबंधित एक्सईएन और एसडीओ की अपने एरिया में जलभराव वाली जगहों पर इंतजाम करने के आदेश दे दिए गए हैं। नगर निगम ने हाल ही में एक सर्वे रिपोर्ट तैयार की है, जिसमें बताया गया है कि 79 ऐसी जगह हैं जहां पर जलभराव हो सकता है। इंतजाम नहीं हुए तो यहां होगी आफत

बादशाहपुर ड्रेन के नजदीक सेक्टर 34, हीरो होंडा चौक अंडरपास, नरसिंहपुर सर्विस लेन, सुभाष चौक, वाटिका चौक, बख्तावर चौक, मेफिल्ड गार्डन एरिया, गोल्ड सूक चौक, जीएच 01 सेक्टर 56, टैंपो स्टैंड कन्हैई मोड़, सेक्टर 27-28, मेदांता अस्पताल गेट नंबर 2, एसपीआर रोड सेक्टर 49-50, हीरो होंडा चौक से उमंग भारद्वाज चौक, सिग्नेचर टॉवर अंडरपास के नजदीक, गुड अर्थ टी प्वाइंट, वजीराबाद, अजीत चौक गोल्फ कोर्स रोड, वैली व्यू सोसायटी के नजदीक फरीदाबाद रोड, सिकंदरपुर, इफको चौक से एमजी रोड मेट्रो, व्यापार केंद्र स्लिप रोड, राम चौक उद्योग विहार, इफको मेट्रो, पीपल चौक उद्योग विहार, हनुमान चौक डूंडाहेड़ा, शनि मंदिर ओल्ड दिल्ली रोड, ज्वाला मील ओल्ड दिल्ली रोड, एमडीआइ चौक, प्रेसिडियम स्कूल फ्लाइओवर बजघेड़ा, सीआरपीएफ कैंप शीतला माता रोड, सेक्टर 4, सेक्टर 5-3 डिवाइडिग रोड, सेक्टर 17-18 टी प्वाइंट, पालम विहार, सेक्टर 21, 22 और 23, अतुल कटारिया चौक, ओल्ड डीएलएफ कॉलोनी, सेक्टर 14 मार्केट, सेक्टर चार-सात, लक्ष्मण विहार डिवाइडिग, कोस्को फैक्ट्री रेलवे रोड, हाउसिग बोर्ड कॉलोनी सेक्टर सात, सेक्टर चार, 9 व 9 ए चौक, राजेंद्रा पार्क, महालक्ष्मी गार्डन, बसई रोड फ्लाइओवर, मदनपुरी, अर्जुन नगर, ऑटो मार्केट भीम नगर, महावीर चौक, बस स्टैंड रोड, सेक्टर 31 सिल्वर जुबली पार्क के नजदीक, सेक्टर 31 मार्केट, सेक्टर 15 व 15 पार्ट टू मार्केट, हाउसिग बोर्ड कॉलोनी पटेल नगर, मोर चौक सिविल लाइन, शमा रेस्टोरेंट, राजीव चौक, खांडसा रोड, त्यागीवाड़ा बूस्टर बादशाहपुर, दरबारीपुर सैनी मोहल्ला, रामगढ़ की ढ़ाणी, एसपीआर सेंट जेवियर स्कूल के पास, बहरामपुर रोड, इंफोसिटी नगर निगम कार्यालय सेक्टर 34, जैन मंदिर वाली गली, सुंशात लोक-1, घाटा गांव, साउथ सिटी, साउथ सिटी-1, गलैरिया मार्केट, ब्रिस्टल चौक, एमजी रोड सिकंदपुर मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 28, शिव मंदिर नाथुपुर, बड़ वाला बूस्टर नाथुपुर और मुख्य रोड सेक्टर 27 सहित 79 जगहों पर जलभराव हो सकता है। मानसून से पहले ये तैयारी होगी

- जून के पहले सप्ताह में हीरो होंडा चौक, राजीव चौक, सिग्नेचर टावर और इफको चौक अंडरपास में दमकल गाड़ियों से पानी छोड़कर पंपों की टेस्टिग होगी।

- जीएमडीए का कंट्रोल रूम तैयार होगा, 24 घंटे अलर्ट पर रहेगा स्टाफ

- हीरो होंडा चौक के नजदीक से गुजर रही बादशाहपुर ड्रेन के चौड़ीकरण का कुछ कार्य फिलहाल अधूरा।

- हीरो होंडा चौक अंडरपास पर एक मिनट में दस हजार लीटर पानी बाहर निकालने वाला एक अतिरिक्त पंप भी लगाया जाएगा। वर्जन

जलभराव वाले 79 क्रिटीकल प्वाइंट पर विशेष नजर रखी जाएगी। जलभराव से निपटने के लिए सभी विभाग संयुक्त रूप से मिलकर कार्य करेंगे।

- प्रदीप कुमार, मुख्य अभियंता जीएमडीए

chat bot
आपका साथी