नवकल्प की ओर से 15 को रक्तदान शिविर

रक्त की कमी की पूर्ति करने को नवकल्प फाउंडेशन कोरोना काल के दौरान लॉकडाउन से ही रक्तदान शिविरों का आयोजन करता आ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 05:05 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 08:10 PM (IST)
नवकल्प की ओर से 15 को रक्तदान शिविर
नवकल्प की ओर से 15 को रक्तदान शिविर

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: रक्त की कमी की पूरा करने के लिए नवकल्प फाउंडेशन कोरोना काल के दौरान लॉकडाउन से ही रक्तदान शिविरों का आयोजन करता आ रहा है। इसी कड़ी में 15 अगस्त को स्वाधीनता दिवस पर से चौथा रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है। नवकल्प फाउंडेशन के महासचिव डॉ. सुनील आर्य ने बताया कि स्वाधीनता दिवस के मौके पर रोटरी क्लब ऑफ गुड़गांव साउथ सिटी व मिशन जीरो कोरोना के सहयोग से 15 अगस्त को यह रक्तदान शिविर न्यू कालोनी पुलिस थाना के निकट जतिन विरमानी बैडमिटन कोर्ट में सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक लगाया जाएगा। मिशन जीरो कोरोना के संयोजक व पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर यशपाल बत्रा के मुताबिक कोरोना को पूर्णत: खत्म करने को सभी एकजुट होकर लगे हैं। पंजीकरण व किसी भी तरह की जानकारी के लिए नंदकिशोर से मोबाइल नंबर 9996629199, सतीश सिगला से 9899850458, मुकेश गुप्ता से 9711277174, नवीन गुप्ता से 9891136188, सुरेंद्र चौधरी से 9873573857 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। इस शिविर में रक्तदान के अलावा मुफ्त मेडिकल स्क्रीनिग की जाएगी। इस दौरान रक्तचाप, हीमोगलोबिन, ब्लड टेस्ट, एचआईवी, हेपेटाइटिस बी व सी, सिफलिस, मलेरिया की भी जांच की जाएगी।

chat bot
आपका साथी