बरोदा उप-चुनाव में भारी मतों से भाजपा की जीत तय: धनखड़

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व पूर्व मंत्री ओपी धनखड़ ने कहा कि बरोदा उप-चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी योगेश्वर दत्त भारी मतों से जीत हासिल करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 04:47 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 04:47 PM (IST)
बरोदा उप-चुनाव में भारी मतों से भाजपा की जीत तय: धनखड़
बरोदा उप-चुनाव में भारी मतों से भाजपा की जीत तय: धनखड़

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व पूर्व मंत्री ओपी धनखड़ ने कहा कि बरोदा उप-चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी योगेश्वर दत्त भारी मतों से जीत हासिल करेंगे। उनके सामने कोई चुनौती ही नहीं है। प्रदेश सरकार की नीतियों से जनता खुश है। प्रदेश में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार है। किसी खास इलाके में नहीं बल्कि सभी इलाकों में समान रूप से विकास कार्य कराए जा रहे हैं।

वह शुक्रवार को सेक्टर-108 में जिला भाजपा की ओर से आयोजित अपने जन्मदिन समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता ही किसी भी संगठन की ताकत होते हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है। उन्होंने सभी से कहा कि वे बरोदा उप-चुनाव को अपना चुनाव समझकर वहां काम करें। योगेश्वर दत्त की जीत तय है। कार्यकर्ता जितनी मेहनत करेंगे जीत का अंतर उतना ही बढ़ेगा। अपने जन्मदिन पर आयोजित समारोह से गदगद धनखड़ ने कहा कि पार्टी ने उन्हें बहुत कुछ दिया है। वे पार्टी की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए दिन-रात प्रयास करेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएं। किसी पार्टी का नाम न लेते हुए कहा कि कुछ नेता जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं।

समारोह की अध्यक्षता जिला भाजपा अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ ने की। समारोह में विधायक सुधीर सिगला, हरको के चेयरमैन अरविद यादव, हरियाणा डेयरी सहकारी विकास समिति के पूर्व चेयरमैन जीएल शर्मा, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मनीष यादव, प्रदेश मीडिया प्रभारी सूरजपाल सिंह अम्मू, रमण मलिक, समय सिंह भाटी, पूर्व जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौहान, महासचिव मनोज शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, पूर्व महासचिव कमल यादव, सुमेर सिंह तंवर, जिला सचिव नवीन गोयल, जिला मीडिया सह प्रभारी जितेंद्र चौहान, सर्वप्रिय त्यागी, मनीष गाडौली, संदीप राघव, पवन जांघू, पंकज यादव, गगन गोयल एवं अजय जैन आदि शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी