बाजितपुर में बिजली सब-स्टेशन बनाने का विरोध कर ग्रामीणों ने कार्य रुकवाया

कादरपुर गांव के लिए मंजूर हुए चार सौ केवी क्षमता वाले बिजली सब-स्टेशन को गढ़ी बाजितपुर गांव की जगह पर बनाने का विरोध कर रहे ग्रामीणों ने बृहस्पतिवार को खेतों में बिजली पोल लगाने का काम बंद करा दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 07:20 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 07:20 PM (IST)
बाजितपुर में बिजली सब-स्टेशन बनाने 
का विरोध कर ग्रामीणों ने कार्य रुकवाया
बाजितपुर में बिजली सब-स्टेशन बनाने का विरोध कर ग्रामीणों ने कार्य रुकवाया

संवाद सहयोगी, सोहना: कादरपुर गांव के लिए मंजूर हुए चार सौ केवी क्षमता वाले बिजली सब-स्टेशन को गढ़ी बाजितपुर गांव की जगह पर बनाने का विरोध कर रहे ग्रामीणों ने बृहस्पतिवार को खेतों में बिजली पोल लगाने का काम बंद करा दिया। विरोध की भनक लगते ही एसडीएम सोहना पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। सुबह करीब 11 बजे से दोपहर दो बजे तक पोल लगने का कार्य रुका रहा। एसडीएम के समझाने पर ग्रामीण पीछे हटे । हालांकि ग्रामीणों ने कहा विरोध जारी रहेगा वहीं एसडीएम ने कहा कार्य अवैध नहीं है इस बात की जांच कर दस्तावेज जुटा लिए गए हैं।

सतीश खटाना, बलजीत राघव, ने कहा कि यह यहां पर निर्माण गलत हो रहा है। कुछ प्रापर्टी डीलर इसका फायदा उठा रहे हैं। हम सभी ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सामने दस्तावेज सहित अपना पक्ष रखा है। उन्होंने आश्वासन दिया था नियम विरुद्ध कुछ नहीं होगा।

chat bot
आपका साथी