बार एसोसिएशन के चुनाव की तैयारी तेज

जिला बार एसोसिएशन के चुनाव की तैयारी तेज कर दी गई है। छह नवंबर को चुनाव होगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 06:46 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 09:18 PM (IST)
बार एसोसिएशन के चुनाव की तैयारी तेज
बार एसोसिएशन के चुनाव की तैयारी तेज

जासं, गुरुग्राम: जिला बार एसोसिएशन के चुनाव की तैयारी तेज कर दी गई है। छह नवंबर को चुनाव होगा। इसे लेकर बृहस्पतिवार को जिला अदालत की लाइब्रेरी में चुनाव कमेटी की बैठक चुनाव अधिकारी व एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रतन सिंह राघव की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि 10 बूथ बनाए जाएंगे। प्रत्येक बूथ पर 400 अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

एसोसिएशन के अध्यक्ष मीर सिंह यादव ने बताया कि 300 ऐसे अधिवक्ता हैं, जिनके वोट दो जगह हैं। ऐसे अधिवक्ताओं को शपथ पत्र देना होगा कि वे दूसरी जगह अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं करेंगे। मार्च महीने के दौरान ही नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी। उसी के आधार पर चुनाव होगा।

चुनाव में ईवीएम का उपयोग किया जाएगा। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसके लिए सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे। बता दें कि एसोसिएशन का चुनाव अप्रैल में होना था। इसके लिए मार्च में ही तैयारी पूरी कर ली गई थी। कोरोना संकट की वजह से चुनाव कुछ महीनों के लिए टालना पड़ा।

chat bot
आपका साथी