सेक्टर-37 में आयुर्वेदिक चिकित्सा केंद्र शुरू, मुफ्त इलाज मिलेगा

इसका संचालन फेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्री व धर्मानी आयुर्वेदिक चिकित्सा केंद्र के सौजन्य से संचालित किया जा रहा है। यह डिस्पेंसरी सेक्टर-37 औद्योगिक क्षेत्र के प्लाट नंबर 373 में है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 03:38 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 03:38 PM (IST)
सेक्टर-37 में आयुर्वेदिक चिकित्सा 
केंद्र शुरू, मुफ्त इलाज मिलेगा
सेक्टर-37 में आयुर्वेदिक चिकित्सा केंद्र शुरू, मुफ्त इलाज मिलेगा

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: उपायुक्त डा. यश गर्ग ने सोमवार को सेक्टर-37 औद्योगिक क्षेत्र में प्राथमिक चिकित्सा एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा परामर्श केंद्र का उद्घाटन किया। इसका संचालन फेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्री व धर्मानी आयुर्वेदिक चिकित्सा केंद्र के सौजन्य से संचालित किया जा रहा है। यह डिस्पेंसरी सेक्टर-37 औद्योगिक क्षेत्र के प्लाट नंबर 373 में है। इस केंद्र से औद्योगिक इकाइयों में कार्यरत कर्मचारियों को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

उपायुक्त डा. यश गर्ग ने कहा कि इस डिस्पेंसरी के शुरू होने से इस क्षेत्र के औद्योगिक कामगारों को बहुत फायदा मिलेगा। किसी भी दुर्घटना के समय इस डिस्पेंसरी में प्राथमिक उपचार की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा यहां पर शुगर, बीपी एवं वजन जांचने की भी भी सुविधा निशुल्क मिलेगी। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान फेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्री सेक्टर-37 चैप्टर के अध्यक्ष पीके गुप्ता, महासचिव एसपी. अग्रवाल, उपाध्यक्ष रवीन जैन, सह सचिव सौरभ जुनेजा, कैशियर डीपी गौड़ के अलावा लोकेंद्र तोमर, एमएल गोयल, नरेश गुप्ता, अनिल शर्मा, डा. केके अग्रवाल, डा. पंकज अग्रवाल, डा. मुकेश, संदीप मल्होत्रा, अधिवक्ता आरएल शर्मा, आरती लांबा, कल्याणी सचान, पीयूष, रितिक, अंजलि गुप्ता सहित सेक्टर-37 के उद्योगपति सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी