स्वच्छता पखवाड़े के तहत किया जागरुक

सीआइएसएफ के जवानों ने रविवार को सेक्टर 81 स्थित लावण्या अपार्टमेंट के लोगों को स्वच्छता पखवाड़े के तहत जागरूक किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Dec 2019 04:48 PM (IST) Updated:Sun, 08 Dec 2019 04:48 PM (IST)
स्वच्छता पखवाड़े के तहत किया जागरुक
स्वच्छता पखवाड़े के तहत किया जागरुक

जागरण संवाददाता, मानेसर: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) के जवानों ने रविवार को सेक्टर 81 स्थित लावण्या अपार्टमेंट के लोगों को स्वच्छता पखवाड़े के तहत जागरूक किया। सीआइएसएफ मानेसर के उप कमांडेंट रोशन राजा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा 1 से 15 दिसंबर तक स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को जीने के लिए शुद्ध और स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराना है। हमें अपने आसपास सफाई रखनी चाहिए। इससे हमारा शरीर स्वस्थ रहता है। इस दौरान जवानों ने लोगों को सिगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग को बंद करने, कचरे के निस्तारण, प्लास्टिक मुक्त करने और वातावरण को स्वच्छ रखने के प्रति जागरूक किया। इस दौरान सहायक कमांडेंट देवेंद्र सिंह सिरोही, निरीक्षक अजित सिंह समेत काफी जवान और स्थानीय लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी