घुमंतू पशुओं को पकड़ने वाली निगम टीम पर किया हमला

नगर निगम की खुले में घूमने वाले पशुओं को पकड़ने के लिए गठित टीम के साथ दो व्यक्तियों द्वारा मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Jun 2020 05:06 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jun 2020 05:06 PM (IST)
घुमंतू पशुओं को पकड़ने वाली 
निगम टीम पर किया हमला
घुमंतू पशुओं को पकड़ने वाली निगम टीम पर किया हमला

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: खुले में घूमने वाले पशुओं को पकड़ने वाली नगर निगम की टीम के साथ दो व्यक्तियों द्वारा मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। नगर निगम के सहायक सफाई निरीक्षक बलजीत की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ सेक्टर-53 थाने में विभिन्न धाराओं के साथ मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस को दी शिकायत में बलजीत ने बताया कि उनकी टीम को निगम अधिकारियों द्वारा खुले में घूमने वाले पशुओं को पकड़कर निगम गोशालाओं में पहुंचाने के लिए अधिकृत किया हुआ है। सोमवार सुबह लगभग 10.45 बजे वह शलोम हिल्स स्कूल के पास पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनकी टीम के दो कर्मचारियों हरलाल व गोलू से दो आरोपित नरेश व मोगली मारपीट कर रहे हैं। जब अन्य कर्मचारियों ने टीम के सदस्यों को बचाने की कोशिश की तो दोनों आरोपित भाग गए। आरोपित जाते समय जान से मारने की धमकी देकर गए।

-

366 पशुओं को पहुंचाया गोशाला

नगर निगम के संयुक्त आयुक्त इंद्रजीत कुल्हड़िया ने बताया कि गठित टीमों द्वारा लॉकडाउन के दौरान निगम क्षेत्र में इधर-उधर घूमने वाले 366 पशुओं को पकड़कर निगम गोशालाओं में पहुंचाया गया है। पशु मालिकों को आगाह भी किया जा चुका है कि वे अपने पशुओं को सार्वजनिक स्थानों, सड़कों एवं मंडियों में खुला न छोड़ें। नगर निगम द्वारा ऐसे पशुओं को पकड़कर निगम गोशालाओं में पहुंचाया जाएगा। संबंधित पशु मालिकों के खिलाफ हरियाणा नगर निगम अधिनियम-1994 और पशु क्रूरता (निवारण एवं रोकथाम) अधिनियम-1960 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी