आतंकी हमले के खिलाफ हर तरफ दिखा लोगों में गुस्सा

राजपूत महासभा गुरुग्राम ने ओल्ड दिल्ली रोड स्थित राजपूत वाटिका में रविवार को सभा आयोजित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। महासभा ने शहीद परिवारों की सहायता हेतु दो लाख 51 हजार रुपये शहीद फंड में देने का निर्णय लिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 07:30 PM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 08:16 PM (IST)
आतंकी हमले के खिलाफ हर तरफ दिखा लोगों में गुस्सा
आतंकी हमले के खिलाफ हर तरफ दिखा लोगों में गुस्सा

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: आतंकी हमले के खिलाफ रविवार को भी हर तरफ लोगों में गुस्सा दिखा। कहीं पर कैंडल मार्च निकाला गया, कहीं पुतले जलाए तो कहीं श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। सभी जगह लोगों ने एक सुर से कहा कि अब पाकिस्तान से बदला लेना चाहिए। शहीदों की शहादत बेकार नहीं जानी चाहिए। लोगों में किस कदर आक्रोश है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सिविल लाइंस स्वतंत्रता सेनानी भवन परिसर स्थित शहीद स्मारक पर पूरे दिन श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा। शहीदों के परिवारों को सहायता करने का निर्णय

ओल्ड दिल्ली रोड स्थित राजपूत वाटिका में राजपूत महासभा गुरुग्राम ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। सभी ने शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ ही केंद्र सरकार से मांग की कि पाकिस्तान के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। महासभा ने शहीद परिवारों की सहायता हेतु दो लाख 51 हजार रुपये शहीद फंड में देने का निर्णय लिया गया। सभा में महासभा के अध्यक्ष सत्येंद्र ¨सह चौहान, अनिल चौहान, नरेंद्र चौहान, मुकुल राघव, आरपी ¨सह, अरुण चौहान, अशोक राघव, तेजपाल भाटी, तरुण राघव, ओम प्रकाश पंवार आदि शामिल हुए। हवन कर दी शहीदों को श्रद्धांजलि

भारत स्वाभिमान ट्रस्ट ने गांव कन्हई स्थित जिला कार्यालय में हवन का आयोजन कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसमें अखिल भारतीय धर्म सभा के प्रदेश अध्यक्ष व सहायक श्रम आयुक्त बीएस यादव एवं योगाचार्य सज्जन ¨सह सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। सभी ने कहा कि आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले को नहीं देश को निशाना बनाया है। इसका माकूल जवाब दिया जाना चाहिए। जब तक माकूल जवाब नहीं दिया जाएगा तब तक वे अपनी हरकत से बाज नहीं आएंगे। पूर्व सैन्य अधिकारियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि

पालम विहार में रेजांगला युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि कर व कैंडल जलाकर पूर्व सैन्य अधिकारियों व अन्य लोगों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। सभी ने दो मिनट का मौन भी रखा। लोगों को संबोधित करते हुए रेजांगला युद्ध स्मारक समिति के संयोजक डॉ. टीसी राव ने पुलवामा की आतंकी घटना को शर्मनाक बताते हुए कहा कि इसके पीछे पाकिस्तान का हाथ है। देश की जनता आतंकवादियों और उन्हें पनाह देने वालों के विरुद्ध एक ठोस कार्रवाई की अपेक्षा करती है। उन्होंने कहा कि शहीदों के परिवारों के लिए सरकार तुरंत एक राहत पैकेज की घोषणा करे। केंद्र सरकार और राज्य सरकार की तरफ से शहीदों के परिवारों को एक-एक करोड़ की धनराशि, परिवार से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी, शहीद के पैतृक गांव के स्कूल में शहीद की प्रतिमा और स्कूल का नामकरण करने की मांग की। सभा में शहीद कल्याण फाउंडेशन के अध्यक्ष कर्नल (रिटा.) महावीर ¨सह, ब्रिगेडियर (रिटा.) राकेश, कर्नल (रिटा.) ईश्वर यादव, कर्नल (रिटा.) सुभाष यादव, कमांडर (रिटा.) पीडी यादव, कमांडर (रिटा.) वीपी यादव, कैप्टन (रिटा.) राजेंद्र ¨सह एवं नेकीराम यादव आदि शामिल हुए। राजीव नगर में निकाला कैंडल मार्च

मंथन जन सवा समिति ने शनिवार शाम राजीव नगर इलाके में कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। समिति के अध्यक्ष आरपी ¨सह चौहान के नेतृत्व में आयोजित कैंडल मार्च में हरियाणा डेयरी सहकारी विकास प्रसंघ के चेयरमैन जीएल शर्मा ने कहा कि आज पूरा देश शोक में डूबा है। शहीदों की शहादत का जल्द से जल्द बदला लिया जाएगा। ऐसा संकेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दे दिया है। आतंकियों ने देश की सुरक्षा को चुनौती दी है। घर के भीतर बैठे दुश्मनों से भी निबटा जाएगा। कैंडल मार्च में डॉ. राकेश शर्मा, सियाराम ¨सगला, महादेव ¨सह, मामराज, मान ¨सह, राजेश शर्मा, सुरेश कुमार, एनएस चौहान, कविता राठौर, सुनिता एवं संतोष सहित काफी संख्या में लोग शामिल हुए। कांग्रेस नेता सुशील भारद्वाज के नेतृत्व में कैंडल मार्च

आतंकी हमले के खिलाफ सैकड़ों लोगों ने रविवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुशील भारद्वाज टुल्लर के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला गया। मार्च न्यू कॉलोनी मोड़ से सदर बाजार मार्केट होते हुए ओल्ड रेलवे रोड, न्यू रेलवे रोडक्रॉस करके फिर से न्यू कॉलोनी मोड़ के नजदीक संपन्न हुआ। इससे पहले दो मिनट का मौन रखा गया। कांग्रेस नेता सुशील भारद्वाज ने कहा कि पाकिस्तान ने कायराना हरकत की है, उसका जवाब उसे शीघ्र ही दिया जाएगा। ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा। जब तक पाकिस्तान को संसार के नक्शे से समाप्त नहीं करेंगे तब तक यह आतंकवादी गतिविधियां बंद नहीं हो सकती। 42 सैनिकों की शहादत से पूरा देश दहल उठा है। पूरे देश में कोहराम मचा हुआ है। हर परिवार को पांच करोड़ रुपये देने की मांग

सादर इंडिया मंच के कार्यकर्ताओं ने राजीव चौक से गांव खांडसा तक आतंक के खिलाफ प्रदर्शन किया। नेतृत्व मंच के अध्यक्ष व सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक शील मधुर ने किया। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। शील मधुर ने कहा कि शहीदों के परिवारों को पांच-पांच करोड़ रुपये, परिवार के सभी सदस्यों को नौकरी एवं बच्चों को अच्छी शिक्षा देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आतंकवाद पूरी दुनिया के लिए बड़ी समस्या है। इसके खिलाफ सभी को एकजुट होकर संघर्ष करना होगा। पुलवामा में आतंकी हमला हताशा व निराशा का प्रतीक है। यह बौखलाहट में किया गया है। प्रदर्शन में सतपाल प्रधान, दिनेश शर्मा, नरेश शर्मा, राजकुमार, ओके मिश्रा, श्याम सागर ¨सह, वीके मिश्रा, विजय ¨सह आदि शामिल हुए। दो मिनट का मौन धारण कर दी श्रद्धांजलि

वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अजय ¨सह यादव ने रविवार को बादशाहपुर विधानसभा के गांव धनवापुर एवं धानावास का दौरा किया। उस दौरान उन्होंने आत्मघाती हमले में शहीद हुए 42 जवानों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में देश वीर शहीदों के परिवार वालों के साथ खड़ा है। देश के सैनिकों के शौर्य और ताकत पर हमें पूरा भरोसा है। जिन्होंने यह घिनौनी हरकत की है, उन गुनहगारों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। कैप्टन अजय ¨सह यादव ने कहा कि जैसे 1971 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने साहस दिखाते हुए पाकिस्तान पर हमला करते हुए उसके दो टुकड़े कर दिए थे। वैसे ही अब प्रधानमंत्री को सख्त कदम उठाना चाहिए ताकि आगे से ऐसी हरकत करते वक्त वे 10 बार सोचें। गैलेरिया मार्केट के सामने किया प्रदर्शन

गौरव निकेतन फाउंडेशन की ओर से गैलेरिया मार्केट के सामने आतंक के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। सभी ने रैली भी निकाली और केंद्र सरकार से आतंकियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की। प्रदर्शन में गौरव मां स्नेहलता, नगर निगम पार्षद मधु बत्रा, सीमा कटारिया, सरिता मल्हन, पावनी जयसवाल, रश्मी शर्मा, नरेंद्र, सुरेंद्र खरी आदि शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी