पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना शुरू

पशुपालकों को आत्मनिर्भर और प्रगतिशील बनाने के लिए पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत जिले में की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 06:23 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 06:23 PM (IST)
पशु किसान क्रेडिट 
कार्ड योजना शुरू
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना शुरू

जासं, गुरुग्राम: पशुपालकों को आत्मनिर्भर और प्रगतिशील बनाने के लिए पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत जिले में की गई है। इस कार्ड के जरिये किसान एक लाख 60 हजार रुपये तक की राशि का ऋण बिना कुछ गिरवी रखे प्राप्त कर सकते हैं। निर्धारित राशि से एक रुपये भी अधिक होने पर ऋण के लिए सिक्योरिटी देनी पड़ेगी। इस योजना के बारे में सोमवार को उपायुक्त अमित खत्री ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पशुधन व्यवसाय को बढ़ावा देने व पशुपालकों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना (पीकेसीसी) शुरू की गई है। पशुपालन एवं डेयरी विभाग की उपनिदेशक डॉ. पुनीता ने बताया कि पशु पालक इस क्रेडिट कार्ड से तीन लाख रुपये तक का ऋण चार प्रतिशत सालाना साधारण ब्याज दर पर कुछ गिरवी रख कर ले सकते हैं।

chat bot
आपका साथी