एसवीएसयू में स्नातक व पीजी कोर्सो में दाखिला प्रक्रिया जारी

श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय (एसवीएसयू) में नए सत्र 2021-22 के लिए विभिन्न स्किल कोर्सों में दाखिले के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर है। इसके बाद मेरिट सूची तैयार की जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 06:18 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 06:18 PM (IST)
एसवीएसयू में स्नातक व पीजी कोर्सो में दाखिला प्रक्रिया जारी
एसवीएसयू में स्नातक व पीजी कोर्सो में दाखिला प्रक्रिया जारी

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय (एसवीएसयू) में नए सत्र 2021-22 के लिए विभिन्न स्किल कोर्सों में दाखिले के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर है। इसके बाद मेरिट सूची तैयार की जाएगी। बीबीए, बीवाक, डीवाक वोकेशनल कोर्स और डिप्लोमा कोर्सों में 20 अगस्त पर पहली मेरिट सूची जारी होगी। सूची में नाम प्राप्त विद्यार्थी 23 से 25 जुलाई तक दाखिला फीस जमा कर दाखिला सुनिश्चित कर सकते हैं।

दूसरी सूची 27 को जारी होगी। इसके तहत विद्यार्थी 30 अगस्त तक दाखिला ले सकेंगे। तीसरी सूची एक सितंबर को जारी होगी। इसके बाद विभिन्न कोर्सों में बची सीटों पर 10 सितंबर से पहले दाखिला प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। स्नातकोत्तर डिप्लोमा कोर्स, एमवाक और एमबीए कोर्स की पहली मेरिट सूची 26 अगस्त को जारी होगी। सूची में नाम प्राप्त विद्यार्थी 28 अगस्त तक दाखिला ले सकेंगे। दूसरी सूची एक सितंबर को जारी होगी। इसके तहत दाखिले चार सितंबर तक होंगे। तीसरी सूची सात सितंबर को जारी होगी। 15 सितंबर से पहले सभी दाखिला प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इन कोर्सों में विद्यार्थी ले सकते हैं दाखिला: विद्यार्थी स्किल फैकल्टी आफ इंजीनियरिग एंड टेक्नोलाजी, स्किल फैकल्टी आफ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च, स्किल फैकल्टी आफ एप्लाइड साइंसेज एंड ह्यूमैनिटीज, स्किल फैकल्टी आफ एग्रीकल्चर से बीवाक, डीवाक, एमवाक व डिप्लोमा, बीबीए और एमबीए के लिए आवेदन कर सकते हैं। विवि की वेबसाइट पर लें दाखिला संबंधी जानकारी: विवि के कुलपति राज नेहरू ने बताया कि विवि में विद्यार्थियों के हुनर को तराशा जाएगा। विवि के सभी कोर्स इंडस्ट्री ओरिएंटेड हैं। जहां विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल ट्रेनिग भी दी जाएगी। प्रो. ज्योति राणा ने बताया कि विद्यार्थी को दाखिला संबंधी सभी जानकारी समय-समय पर विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। 0124-2746800, 9306095464, 8708568908 पर काल कर भी विद्यार्थी दाखिला संबंधी जानकारी ले सकते हैं।

chat bot
आपका साथी