अनलॉक-2 में शुरू हुआ आधार कार्ड अपडेशन

अनलॉक-2 के शुरू होने के साथ ही जिले में आधारकार्ड अपडेशन का कार्य फिर से शुरू कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 06:15 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 06:15 PM (IST)
अनलॉक-2 में शुरू हुआ 
आधार कार्ड अपडेशन
अनलॉक-2 में शुरू हुआ आधार कार्ड अपडेशन

जासं, गुरुग्राम: अनलॉक-2 के शुरू होने के साथ ही जिले में आधारकार्ड अपडेशन का कार्य फिर से शुरू कर दिया गया है। कोरोना महामारी को देखते हुए घोषित लॉकडाउन के दौरान जिले में आधार कार्ड संबंधित सभी कार्यों को बंद कर दिया गया था। शुरुआती चरण में जिले के प्रत्येक खंड में एक आधार सेंटर खोला गया है। सिर्फ गुरुग्राम खंड में दो सेंटर शुरू किए गए हैं। इस प्रकार से जिले में कुल पांच आधार सेंटर शुरू किए गए हैं। बुधवार को इस बात की जानकारी उपायुक्त अमित खत्री ने दी। उन्होंने बताया कि नागरिक आधार कार्ड से संबंधित काम इन केंद्रों पर जाकर करवाया जा सकता है।

उपायुक्त ने बताया कि गुरुग्राम खंड में लघु सचिवालय के पास विकास सदन के प्रथम तल पर व कादीपुर तहसील कार्यालय में आधार केंद्र का संचालन शुरू किया गया है। इसी प्रकार से सोहना खंड में पंचायत अधिकारी कार्यालय, पटौदी के एसडीएम कार्यालय व फरुखनगर में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में आधार सेंटरों का संचालन शुरू किया गया है। यहां आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का मास्क पहनना अनिवार्य है। इसके अलावा शारीरिक दूरी का विशेष ख्याल रखा जाए।

chat bot
आपका साथी