50 स्थानों पर होगा योगाभ्यास, घर से आनलाइन जुड़े आमजन, 70 हजार के करीब लोग करेंगे योग

सोमवार यानी आज 7वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले में 50 से अधिक स्थानों पर सुबह सुबह सवा 7 बजे से लेकर 8 बजे तक कोरोना प्रोटोकाल अनुसार नागरिकों को योगाभ्यास करवाया जाएगा। इसमें बड़ी संख्या में लोग योग करेंगे। वहीं अनेक लोगों ऑनलाइन जुड़कर घर से योगाभ्यास करेंगे। ऐस में प्रशासन को उम्मीद है कि 70 हजार से अधिक लोग इस अभियान से जुड़ेंगे। उपायुक्त महावीर कौशिक ने बताया कि योग दिवस के कार्यक्रमों को सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने के लिए निर्धारित किए गए सभी स्थानों पर संबंधित विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 07:00 AM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 07:00 AM (IST)
50 स्थानों पर होगा योगाभ्यास, घर से आनलाइन जुड़े आमजन, 70 हजार के करीब लोग करेंगे योग
50 स्थानों पर होगा योगाभ्यास, घर से आनलाइन जुड़े आमजन, 70 हजार के करीब लोग करेंगे योग

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

सोमवार यानी आज 7वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले में 50 से अधिक स्थानों पर सुबह सुबह सवा 7 बजे से लेकर 8 बजे तक कोरोना प्रोटोकाल अनुसार नागरिकों को योगाभ्यास करवाया जाएगा। इसमें बड़ी संख्या में लोग योग करेंगे। वहीं अनेक लोगों ऑनलाइन जुड़कर घर से योगाभ्यास करेंगे। ऐस में प्रशासन को उम्मीद है कि 70 हजार से अधिक लोग इस अभियान से जुड़ेंगे। उपायुक्त महावीर कौशिक ने बताया कि योग दिवस के कार्यक्रमों को सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने के लिए निर्धारित किए गए सभी स्थानों पर संबंधित विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है।

------------

जिला खेल स्टेडियम में होगा मुख्य कार्यक्रम :

21 जून को भोडिय़ा खेड़ा स्टेडियम में योग विशेषज्ञा अंबिका पांटा और पतंजलि चंद्र प्रकाश, बड़ोपल व्यायामशाला में डीपीई कृष्ण कुमार, बरसीन व्यायामशाला में पीटीआई आशा रानी, धांगड़ व्यायामशाला में डीपीई रेखा रानी और पतंजलि सोनू रानी, मानावाली व्यायामशाला में पीटीआई भीम सिंह, भिरडाना व्यायामशाला में डीपीई सतीश कुमार और पतंजलि लक्ष्मी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झलनिया में पीटीआई सुनीता नागरिकों को योगाभ्यास करवाया जाएगा। इसी प्रकार से अयाल्की व्यायामशाला में पीटीआई राजीव कुमार और पतंजलि सुरेश, हिजरावां कलां व्यायामशाला में पीटीआई सुरेन्द्र कुमार, खान मोहम्मद व्यायामशाला में संस्कृत टीचर राज कुमार, ढाणी बिजा लांबा व्यायामशाला में डीपीई मनीराम, ब्राह्मणवाला व्यायामशाला में टीजीटी विनोद कुमार, घासवा व्यायामशाला में पीटीआइ देवीलाल, हमजापुर व्यायामशाला में टीजीटी सुखविद्र, लाधुवास व्यायामशाला में पीजीटी हिदी अशोक कुमार, पालसर व्यायामशाला में टीजीटी सुनील कुमार, सुखमनपुर व्यायामशाला में संस्कृत इन्द्रजीत, नथवान ग्राम सचिवालय में पतंजलि विरेन्द्र मेहता की देखरेख में नागरिकों को योगाभ्यास करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसी दिन सामुदायिक केंद्र रतिया में पतंजलि से यशवी मेहता, रिकी जैन, हरजिन्द्र सिंह, शहर पुलिस स्टेशन रतिया में पतंजलि से धर्मवीर, ग्रेन मार्किट रतिया में डीपीई अनूप, पतंजलि सुशील बंसल, केटी कालेज रतिया में पीटीआइ देवीलाल, डीपीई अनील कुमार, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रतिया में संजय मेहता, नेहा मेहता और ओमप्रकाश, हड़ोली व्यायामशाला में पीजीटी नेकीराम, नागपुर व्यायामशाला में बिहारी लाल, तामसपुरा व्यायामशाला में कौशल्या देवी, खुनन व्यायामशाला में डीपीई नवीन कुमार, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गोरखपुर में पीजीटी सुशील, जांडली कलां व्यायामशाला में पीटीआइ कुलदीप सिंह, भट्टू कलां व्यायामशाला में पीटीआई सुरेन्द्र कुमार, ढांड व्यायामशाला में डीपीई नवीन कुमार, ग्राम सचिवालय किरढान में पीटीआइ कृष्ण कुमार और पतंजलि सतबीर, पीली मंदोरी व्यायामशाला में डीपीई रविन्द्र कुमार, बोदीवाली व्यायामशाला में पीटीआइ जयप्रकाश और पतंजलि धारा सिंह, राजकीय स्कूल बनमंदोरी में पतंजलि रविकांत और पीटीआइ अपार सिंह लोगों को योगाभ्यास करवाएंगे।

उपायुक्त ने बताया कि गांव चांदपुरा व्यायामशाला में रवि लौट, चुहड़पुर व्यायामशाला में डीपीई सुलतान सिंह, गुल्लरवाला व्यायामशाला में टीजीटी अमन गुप्ता, हैदरवाला व्यायामशाला में डीपीई शक्ति सिंह, नांगदल व्यायामशाला में सुमीत, डांगरा व्यायामशाला में पीटीआइ प्रकाशो देवी, धारसुल खुर्द व्यायामशाला में जलजीत सिंह, कुलां व्यायामशाला में डीपीई अशोक कुमार, जमालपुर शेखां व्यायामशाला में पीटीआइ सरोज कुार, स्वामी देवीदयाल प्रकृति चिकित्सालय रेलवे रोड टोहाना में पतंजलि डा. हरीश यादव, कैंची चौक स्थित शिव नंदी गोशाला में पतंजलि बलविद्र और सोनिया, आइजी राजकीय कॉलेज टोहाना में पतंजलि अशोक और लवली, धर्मशाला रतिया रोड अंबेडकर चौक टोहाना में पतंजलि दीप्ति और ज्योति, राजीव गांधी स्टेडियम समैण में डीपीई जरनैल लोगों को योगाभ्यास करवाएंगे।

------------------------------------

भाजपा के पदाधिकारी करेंगे योगाभ्यास :

भाजपा पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं की योगाभ्यास में लगाई है। वर्करों को निर्देश दिए गए है कि वे योगाभ्यास कार्यक्रम में जुड़े। गांव स्तर के कार्यकर्ता गांवों में बनी व्यायामशालाओं में योगाभ्यास करेंगे। एक व्यायामशाला में कम से कम 50 से अधिक वर्कर होने जरूरी है।

----------------------------

भारत विकास परिषद, भारत स्वाभिमान न्यास सहित अनेक संगठन चला रहे अभियान :

विश्व योग दिवस पर अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिए भारत विकास परिषद, भारत स्वाभीमान न्यास सहित अनेक संगठन अभियान चला रहे है। अभियान के दौरान इन संस्थाओं से जुड़े योगाचार्य गांवों व कस्बों में योग करवाएंगे। वहीं आनलाइन जुड़ने के लिए भी अभियान शुरू किया गया है।

chat bot
आपका साथी