महिलाओं को वन स्टॉप सेंटर के बारे में जागरूक करने निकले कर्मी

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पुराना बस अड्डा के समीप संचालित वन स्टॉप सेंटर द्वारा आगामी 24 जनवरी 2021 तक मुनादी सप्ताह बनाया जा रहा हैं जिसमें वन स्टॉप सेंटर के कर्मियों द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर महिला हेल्पलाइन नंबर 181 के बारे में महिलाओं एवं जन साधारण को जागरूक किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 07:25 AM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 07:25 AM (IST)
महिलाओं को वन स्टॉप सेंटर के बारे में जागरूक करने निकले कर्मी
महिलाओं को वन स्टॉप सेंटर के बारे में जागरूक करने निकले कर्मी

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पुराना बस अड्डा के समीप संचालित वन स्टॉप सेंटर द्वारा आगामी 24 जनवरी 2021 तक मुनादी सप्ताह बनाया जा रहा हैं, जिसमें वन स्टॉप सेंटर के कर्मियों द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर महिला हेल्पलाइन नंबर 181 के बारे में महिलाओं एवं जन साधारण को जागरूक किया जा रहा है।

महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत संचालित वन स्टॉप सेंटर-सखी पुराना बस अड्डा के समीप संचालित है, जिसका उद्देश्य घर के भीतर एवं घर के बाहर किसी भी रूप में पीड़ित व संकटग्रस्त महिला को आपातकालीन सुविधा तत्काल उपलब्ध करवाना है। वन स्टॉप सेंटर में जरूरतमंद महिलाओं को कानूनी सहायता, मानसिक सहायता के लिए काउंसिलिग, चिकित्सा सहायता, घरेलू हिसा से पीड़ित महिलाओं की सहायता, 5 दिन का अस्थाई आश्रय इत्यादि सुविधा एक ही छत के नीचे उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि वन स्टॉप सेंटर में महिलाओं को घर जैसा माहौल दिया जाता हैं, ताकि वह अपनी समस्याओं को अच्छे से बता सके और उनकी समस्याओं का समाधान हो सके। पीड़ित व संकट ग्रस्त महिलाएं व बालिकाएं प्रत्यक्ष रूप से प्रस्तुत होकर या महिला हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 181 या जिला कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग, सखी सेंटर में जानकारी दे सकते है। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाती है।

उपायुक्त ने बताया कि जिन महिलाओं के साथ घरेलू हिसा या अन्य किसी भी तरह की हिसा हो रही है, वे सेंटर के दूरभाष नंबर 01667-220551 पर संपर्क करके सहायता ले सकती है।

chat bot
आपका साथी