मजदूरों ने दिहाड़ी न मिलने पर जताया

दिहाड़ी न मिलने से रोषित दर्जनों मजदूरों ढाणी डूल्ट बस स्टाप पर स्थित पराली प्रबंधन मिल के मुख्य गेट पर फिर से धरने पर बैठ गए है। मंगलवार सुबह से ही मजदूर मिल के गेट पर एकत्रित होने शुरू हुए और गेट मीटिग का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 06:41 AM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 06:41 AM (IST)
मजदूरों ने दिहाड़ी न मिलने पर जताया
मजदूरों ने दिहाड़ी न मिलने पर जताया

संवाद सूत्र, भूना : दिहाड़ी न मिलने से रोषित दर्जनों मजदूरों ढाणी डूल्ट बस स्टाप पर स्थित पराली प्रबंधन मिल के मुख्य गेट पर फिर से धरने पर बैठ गए है। मंगलवार सुबह से ही मजदूर मिल के गेट पर एकत्रित होने शुरू हुए और गेट मीटिग का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता सतपाल सिंह ने की। मीटिग में फैसला लिया गया कि जब तक मिल मालिक द्वारा उन्हें पिछले दिहाड़ी का भुगतान नहीं किया जाता, जब तक धरना दिया जाएगा और जरूरत पड़ी तो भूख हड़ताल भी रखी जा सकती है। बता दें गि गत माह भी लगातार 15 दिन धरना देकर मजदूर दिहाड़ी की मांग करते रहे, कितु मिल मालिकों ने मजदूरों की मांग को नजरअंदाज कर दिया था। इनमें से अधिकतर मजदूर यूपी, बिहार, गुजराज व पंजाब राज्यों से आए हुए हैं, जो लगातार दिहाड़ी की मांग को लेकर मिल प्रशासन के खिलाफ लामबंद्ध हो चुके हैं। वहीं कुछ मजदूर अपने परिवार सहित धरना देकर अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रशासन के समक्ष भी मजदूर कई बार फरियाद लेकर गए, कितू कोई परिणाम नहीं आया। बता दें कि भूना-जाखल रोड ढाणी डूल्ट बस स्टॉप पर निर्माणाधीन बायो एनर्जी मिल है, जिसमें पराली प्रबंधन किया जाता है। अक्टूबर 2020 में मिल के एमडी वाईके मिश्रा द्वारा अक्टूबर 2020 में एडवांस में फैक्ट्री को चलाने के लिए धान की पराली खरीद शुरु की गई थी। इस मिल में हरियाणा, पंजाब व राजस्थान के अलावा गुजरात से भी मजदूर कार्य करने आते हैं। जो दिहाड़ी न मिलने से रोष स्वरूप धरने पर बैठें हैं। इस मामले को लेकर कई बार मजदूर जिला उपायुक्त से भी मिल चुके हैं। उधर मिल के एमडी वाईके मिश्रा ने बताया कि जल्द ही हिसाब किताब बनाकर मजदूरों के दिहाड़ी का भुगतान कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी