जोहड़ पर हुआ कब्जा तो सड़क पर आया बरसाती पानी, डीसी को दी शिकायत

गांव भिरड़ाना के शेखुपुर रोड स्थित प्राइमरी स्कूल के सामने जोहड़ की बेशकीमती जमीन पर कब्जा किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 06:51 AM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 06:51 AM (IST)
जोहड़ पर हुआ कब्जा तो सड़क पर आया बरसाती पानी, डीसी को दी शिकायत
जोहड़ पर हुआ कब्जा तो सड़क पर आया बरसाती पानी, डीसी को दी शिकायत

संवाद सूत्र, भिरड़ाना : गांव भिरड़ाना के शेखुपुर रोड स्थित प्राइमरी स्कूल के सामने जोहड़ की बेशकीमती जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। इस जोहड़ मे पहले बरसाती पानी की निकासी होती थी। अब कब्जा होने से निकासी का सारा पानी मुख्य सड़क पर जमा रहता है जिससे आवाजाही वाले वाहन चालकों को भी समस्या से गुजरना पड़ रहा है। ग्रामीण सुरजीत उर्फ लोठू राम ने बताया की उन्होंने इस मामले के बारे में पहले बीडीपीओ को शिकायत दी थी लेकिन उन्होंने नोटिस देकर इतिश्री कर दी। जिसके बाद भी उक्त कब्जाधारियों ने अपना काम जारी रखा और जोहड़ की लगभग तीन कनाल भूमि पर कब्जा कर लिया। इस बारे मे अब लोठू राम ने डीसी को शिकायत देते हुए पंचायत विभाग के अधिकारियों से कब्जाधारियों से मिलीभगत के आरोप लगाए है। दरअसल गांवों मे पंचायतों का कार्यकाल भंग होने के बाद से कब्जा करने वालों की संख्या बढ़ गई है। सरपंच न होने का फायदा उठाकर कुछ लोग गांव की कीमती जगह पर कब्जा कर लेते है। एक बार कब्जा होने के बाद उसे ढहाने के लिए कई तरह की कागजी झंझटों से गुजरना होता है जिसको लेकर कई अधिकारी कतराते भी है और निर्माण को नहीं ढहा सकते है। अगर निर्माण कार्य के दौरान कब्जा करने वालों को रोका जाए तो अधिक मुश्किल नहीं होती पर कई मामलों मे अधिकारी बस लीपापोती करते ही नजर आते है। मुझे भिरड़ाना में कब्जा होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद मैंने पंचायत सचिव और पटवारी को चौकीदार के माध्यम से कब्जा वालों को नोटिस दिलवाए है। अगर फिर भी अवैध निर्माण कार्य जारी है तो उसे ढहा दिया जाएगा। कब्जाधारियों पर कार्रवाई की जाएगी।

संदीप भारद्वाज, बीडीपीओ, फतेहाबाद।

chat bot
आपका साथी