पानी निकासी न होने पर भड़के वार्डवासी, किया प्रदर्शन

रतिया की पुरानी गोशाला के वार्ड नंबर चार की प्रमुख गली में पानी की निकासी न होने के कारण लोगों में रोष है। उन्होंने अधिकारियों से समस्या का समाधान करने की गुहार लगाई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 07:00 AM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 07:00 AM (IST)
पानी निकासी न होने पर भड़के वार्डवासी, किया प्रदर्शन
पानी निकासी न होने पर भड़के वार्डवासी, किया प्रदर्शन

संवाद सूत्र, रतिया : पुरानी गोशाला के वार्ड नंबर चार की प्रमुख गली में पानी की निकासी न होने के कारण बुधवार को बारिश का पानी अनेक घरों में घुस जाने पर कालोनी वासियों में रोष फैल गया। लोगों ने नगर पालिका कार्यालय में पहुंचकर जमकर हंगामा किया और विभाग पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए पानी की निकासी का प्रबंध न करने के अनेक सवाल उठाए। इस समस्या को देखते हुए उप मंडलाधीश भारत भूषण कौशिक ने संबंधित वार्ड के लोगों को शांत किया और नगर पालिका के एमई व अन्य सफाई इंचार्ज को तुरंत मौके पर जाकर समस्या का समाधान करने का भी आदेश दिया। वार्ड वासियों में शामिल प्रेम सिंह, मोहन सिंह, काला सिंह,रमन, बूटा सिंह, टोनी, गुरदास व अन्य लोगों ने बताया कि पुरानी गोशाला के समीप बाईपास को जाने वाली मुख्य गली में सीवरेज लाइन ठीक न डालने के कारण सीवरेज का गंदा पानी गली में आ जाता है। इसके साथ-साथ बारिश के दिनों में उनकी गली में और भी अधिक समस्या बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि हालांकि उनकी गली से घग्गर नदी में एक पाइप लाइन डाली हुई है, मगर यह पाइप लाइन पिछले काफी समय से बंद पड़ी है। उन्होंने बताया कि संबंधित पाइप लाइन को खोलने के लिए पहले भी नगरपालिका के अधिकारियों से मिले थे, मगर उन्होंने उनकी समस्या की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया, जिसके पश्चात उन्होंने अपने स्तर पर ही जेसीबी मशीन लगाकर पानी की निकासी कर ली थी। उन्होंने बताया कि देर रात्रि से आरंभ हुई बारिश के पश्चात उनकी गली में सीवरेज के पानी के अलावा बारिश का पानी एकत्रित हो गया है और यह पानी अनेक घरों में भी प्रवेश कर गया है। बताया जाता कि एसडीएम के आदेश के पश्चात नगरपालिका के एमई सुमेर सिंह के नेतृत्व में गठित टीम मौकास्थल पर पहुंची और उन्होंने पानी की निकासी की व्यवस्था करते हुए स्थाई हल करने का आश्वासन दिया।

chat bot
आपका साथी