अगले साल पांच जनवरी को होगा मतदाता सूचि का प्रकाशन

जागरण संवाददाता फतेहाबाद हिसार मंडलायुक्त एवं रोल आब्जर्वर चंद्रशेखर ने जिला फतेहाबाद

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 10:38 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 10:38 PM (IST)
अगले साल पांच जनवरी को होगा मतदाता सूचि का प्रकाशन
अगले साल पांच जनवरी को होगा मतदाता सूचि का प्रकाशन

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

हिसार मंडलायुक्त एवं रोल आब्जर्वर चंद्रशेखर ने जिला फतेहाबाद के सभी निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता की और मतदाता सूचियों के आवेदनों की बारिकियों से अवलोकन किया। उन्होंने चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मंडलायुक्त चंद्रशेखर की यह दूसरी विजिट थी। उन्होंने एक से 30 नवंबर 2021 तक मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के दौरान प्राप्त हुए फार्मों की स्वयं चेकिग करते हुए सभी निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतदाता सूची से संबंधित फार्मों को चेक करने उपरांत ही उनका निपटान किया जाए।

गलत वोट न कटे इसके लिए दिए आदेश

यह ध्यान रखा जाए कि किसी भी व्यक्ति का गलत वोट न बने तथा किसी का वोट गलत नहीं कटना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिये कि फार्माें की फीडिग का कार्य भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित अवधि यानी 20 दिसंबर, 2021 तक पूर्ण हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि नए पंजीकृत मतदाताओं के पहचान पत्र बनाने का कार्य भी समय पर पूर्ण हो जाना चाहिए ताकि आगामी 25 जनवरी, 2022 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर उनको पहचान पत्र वितरित किये जा सके। मंडलायुक्त चंद्रशेखर ने बताया कि मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन पांच जनवरी, 2022 को किया जाएगा। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त अजय चोपड़ा, एसडीएम डा. चिनार चहल, राजेश कुमार, नगराधीश अंकिता वर्मा, डीडीपीओ बलजीत चहल, तहसीलदार विजय मोहन सियाल, रमेश कुमार, नायब तहसीलदार (चुनाव) राजकुमार, सहायक कृष्ण कुमार आदि उपस्थित रहें।

इन आंकड़ों पर डालें नजर

वर्तमान में जिला की तीनों विधानसभा फतेहाबाद, रतिया और टोहाना में 684603 मतदाताओं की संख्या हैं। टोहाना विधानसभा क्षेत्र में 221541 मतदाता है जिसमें 116844 पुरूष व 104697 महिला मतदाता शामिल है। इसी प्रकार से फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र में कुल 245702 मतदाता हैं जिसमें 130133 पुरुष और 115569 महिला मतदाता तथा रतिया विधानसभा क्षेत्र में कुल 217360 मतदाता है जिसमें 113914 पुरुष और 103446 महिला मतदाता शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी