दरियापुर में पेयजल किल्लत को लेकर ग्रामीणों ने जड़ा जलघर को ताला

गांव दरियापुर में पिछले कई दिनों से पेयजल की समस्या बनी हुई है। जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ग्रामीणों की बार-बार शिकायत देने पर भी समाधान नहीं कर रहे। इसको लेकर बुधवार को ग्रामीणों ने रोष जताते हुए जलघर के ताला लगा दिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Aug 2021 11:50 PM (IST) Updated:Wed, 18 Aug 2021 11:50 PM (IST)
दरियापुर में पेयजल किल्लत को लेकर ग्रामीणों ने जड़ा जलघर को ताला
दरियापुर में पेयजल किल्लत को लेकर ग्रामीणों ने जड़ा जलघर को ताला

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

गांव दरियापुर में पिछले कई दिनों से पेयजल की समस्या बनी हुई है। जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ग्रामीणों की बार-बार शिकायत देने पर भी समाधान नहीं कर रहे। इसको लेकर बुधवार को ग्रामीणों ने रोष जताते हुए जलघर के ताला लगा दिया।

प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण सुरेश, अशोक, कृष्ण, गुरमीत कंबोज, रमेश कुमार, भजनलाल, देशराज व रामचंद्र ने बताया कि उनके गांव में कई दिनों से पेयजल की समस्या है। जलघर की लंबे समय से सफाई नहीं की जा रही। अधिकारी सफाई के नाम पर हर महीने हजारों रुपये का बिल बना लेते है, लेकिन कभी सफाई नहीं की। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों गांव का तालाब ओवरफ्लो हो गया था। इससे गंदा पानी जलघर में चला गया। अब उसकी सप्लाई गांव के लोगों को की जा रही है। गांव की दलित बस्ती में अधिक परेशानी है। ग्रामीणों के घरों में टेंक नहीं है। ऐसे में सप्लाई के लिए दिया जा रहा गंदा पानी पीने का मजबूर है। उन्होंने आरोप लगाया कि इसको लेकर विधायक लक्ष्मण नापा से भी मिले थे, लेकिन उन्होंने भी सुनवाई नहीं की। उन्होंने कहा कि जल्द ही जलघर की सफाई नहीं हुई तो ग्रामीण हाईवे जाम करेंगे। जिसका जिम्मेदार अधिकारी होंगे।

------------------------ ग्रामीणों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। ताला लगाने की मुझे सूचना मिली तो मैंने संबंधित कर्मचारियों को उनकी समस्या सुनते हुए तुरंत समाधान का आश्वासन दिया। अब ग्रामीणों की मांग के अनुसार एक सप्ताह के अंदर जलघर की सफाई करवा दी जाएगी। इसको लेकर प्रयास किया जा रहा है।

- आदर्श सिगला, कार्यकारी अभियंता, जन स्वास्थ्य विभाग।

chat bot
आपका साथी