जनस्वास्थ्य और पंचायत विभाग की लापरवाही से गंदा पानी पी रहे ग्रामीण

जनस्वास्थ्य विभाग आमजन को स्वछ व पर्याप्त पेयजल मुहैया करने के लाख दावे करता हो लेकिन जनस्वास्थ्य विभाग के दावों को पंचायत विभाग की ओर से फेल साबित किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 06:30 AM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 06:30 AM (IST)
जनस्वास्थ्य और पंचायत विभाग की लापरवाही से गंदा पानी पी रहे ग्रामीण
जनस्वास्थ्य और पंचायत विभाग की लापरवाही से गंदा पानी पी रहे ग्रामीण

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

जनस्वास्थ्य विभाग आमजन को स्वच्छ व पर्याप्त पेयजल मुहैया करने के लाख दावे करता हो लेकिन जनस्वास्थ्य विभाग के दावों को पंचायत विभाग की ओर से फेल साबित किया जा रहा है। दरअसल 25 हजार की आबादी वाले जिले के बडे़ गांवों में शुमार गांव भिरडाना के लोगों को इन दिनों दूषित पेयजल सप्लाई किया जा रहा है। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर जब इसकी पड़ताल की तो पाया की डेढ़ साल पूर्व लगे पंचायत विभाग द्वारा जो रिचार्ज बोरवेल लगाया गया था। उसमें गांव का गंदा पानी डाला जा रहा है। वह जलघर के बोरवेल के बिल्कुल नजदीक है और दोनों बोरवेल का पानी मिक्स हो गया है। इसके कारण अब यह समस्या खड़ी हो गई है। गांव निवासी राजकुमार, सूरजपाल, राकेश महेन्द्र, संदीप डेलू आदि ने बताया की पिछले काफी समय से हमारे घरों में जो सप्लाई जलघर से आती है उसमें बदबू आ रही थी। हमने कारण जाना तो बड़ी हैरानी हुई और कई दिनों से गांव के लोग बीमार भी पड़ रहे है। उन्होंने कहा की विभागीय लापरवाही का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। इसलिए विभाग के अधिकारियों को समस्या का निदान करवाना चाहिए। अगर कोई बडी़ घटना होती है तो इसका जिम्मेदार प्रशासन होगा। ग्रामीणों ने इस बारे सरपंच को पहले कहा था लेकिन सरपंच ने ग्रामीणों की बात न मानते हुए यहां पर यह बोर करवा दिया।

इस बारे में जब कार्यकारी अभियंता आदर्श सिगला से बात की गई तो उन्होंने बताया की हमें अभी पता चला है और हम तुरंत सप्लाई बंद करवा रहे है। इस बारे में जब बार बार पंचायत अधिकारी बलजीत सिंह चहल से बात करनी चाही तो फोन नहीं उठाया।

chat bot
आपका साथी