सब्जियां रसातल पर, फलों के रेट आमजन की पहुंच से बाहर

लॉकडाउन में सब्जियों के रेट रसातल पर है। वहीं फलों के रेट आमजन से बाहर हो गए हैं। सब्जियां स्थानीय किसानों के खेत से आती है। ऐसे में रेट बहुत अधिक कम है। अधिकांश सब्जियों के रेट 10 रुपये के करीब है। वहीं फलों के रेट 100 रुपये तक है। अब प्रशासन ने रेहड़ी संचालकों को फल व सब्जी 11 बजे तक बेचने की छूट दी है। उम्मीद है कि उपभोक्ताओं तक भी सही दाम में सब्जियां मिलेंगी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 07:19 AM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 07:19 AM (IST)
सब्जियां रसातल पर, फलों के रेट आमजन की पहुंच से बाहर
सब्जियां रसातल पर, फलों के रेट आमजन की पहुंच से बाहर

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

लॉकडाउन में सब्जियों के रेट रसातल पर है। वहीं फलों के रेट आमजन से बाहर हो गए हैं। सब्जियां स्थानीय किसानों के खेत से आती है। ऐसे में रेट बहुत अधिक कम है। अधिकांश सब्जियों के रेट 10 रुपये के करीब है। वहीं फलों के रेट 100 रुपये तक है। अब प्रशासन ने रेहड़ी संचालकों को फल व सब्जी 11 बजे तक बेचने की छूट दी है। उम्मीद है कि उपभोक्ताओं तक भी सही दाम में सब्जियां मिलेंगी।

फतेहाबाद की सब्जी मंडी में फिलहाल सब्जियों के रेट बहुत कम है। किसान की सब्जियों को सही से भाव नहीं मिल रहे। इससे किसान परेशान है। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों का कहना है कि अब प्रशासन ने दो घंटे सब्जी अधिक समय तक बेचने का समय बढ़ाया है। इसका किसानों को भी फायदा होगा, वहीं उपभोक्ताओं को भी आसानी मिलेगी।

---------------------------------------------------------

सब्जियों व फलों के फतेहाबाद सब्जी मंडी में थोक के यह हैं भाव

नाम भाव प्रति किलोग्राम

आलू 10

प्याज 15

तर 10

खीरा 7

घीया 7

पेठा 8

नींबू 50

आम 40

सेब 220

पपीता 60

अंगूर 120

कीवी 1000 रुपये बॉक्स

------------------------------- सब्जी मंडी में पूरी तरह से नियमों का पालन किया जाता है। अब उपायुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड, विधायक दुडाराम व सचिव संजीव सचदेवा ने फल व सब्जी बेचने का समय 11 बजे तक निर्धारित कर दिया। अब रेहड़ी चालकों से लेकर व्यापारियों तक किसी प्रकार की परेशानी नहीं आएगी। पहले केवल एक घंटे का समय था लेकिन अब उम्मीद है कि इन लोगों का रोजगार भी चलेगा और लोगों को सही दाम भी मिलेंगे। मंडी में फलों के रेट अधिक है। सब्जियों के रेट 10 रुपये के आसपास है।

- बंटी सुखीजा, प्रधान, सब्जी मंडी व्यापार मंडल एसोसिएशन।

---------------------------

सब्जी मंडी में लगातार निगरानी की जा रही है। व्यापारियों, किसान व फहडी चालकों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जा रही। मंडी में शारीरिक दूरी व मास्क अनिवार्य है। बिना मास्क वाले लोगों के चालान काटने के निर्देश है।

- संजीव सचदेवा, सचिव, मार्केट कमेटी।

chat bot
आपका साथी