बरसात से फलों और सब्जियों के दाम बढ़े, सप्लाई पर भी लगी रोक

पूरे प्रदेश में मानसून सक्रिय हो गया है। इसका असर अब फलों व सब्जियों के दामों पर देखने को मिल रहा है। एक सप्ताह पहले जो सब्जी के दाम थे वो अब दोगुने हो गए हैं। इसके अलावा सब्जी की सप्लाई भी कम हो गई है। हरी सब्जियां बरसात के कारण खराब होने के कारण दाम भी बढ़ गए है। इसके अलावा प्याज व हरी मिर्च के दाम भी बढ़ गए है। जिससे लोग परेशान हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 07:05 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 07:05 AM (IST)
बरसात से फलों और सब्जियों के दाम बढ़े, सप्लाई पर भी लगी रोक
बरसात से फलों और सब्जियों के दाम बढ़े, सप्लाई पर भी लगी रोक

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

पूरे प्रदेश में मानसून सक्रिय हो गया है। इसका असर अब फलों व सब्जियों के दामों पर देखने को मिल रहा है। एक सप्ताह पहले जो सब्जी के दाम थे वो अब दोगुने हो गए हैं। इसके अलावा सब्जी की सप्लाई भी कम हो गई है। हरी सब्जियां बरसात के कारण खराब होने के कारण दाम भी बढ़ गए हैं। इसके अलावा प्याज व हरी मिर्च के दाम भी बढ़ गए हैं। जिससे लोग परेशान हैं।

लोगों का कहना है कि एक सप्ताह पहले सब्जी के दाम बहुत कम थे लेकिन अब भाव बढ़ने से रसोई के बजट पर असर पड़ा है। वहीं दाल आदि भी पहले से ही महंगी है। सरसों का तेल भी 150 रुपये प्रति लीटर है। वहीं घी के दाम भी लगातार बढ़ रहे है। ऐसे में बरसाती मौसम में पूरी रसोई का बजट ही बिगड़ गया है। कोरोना संकट के कारण पहले ही रोजगार ठप है और अब सब्जियों व फलों के दाम बढ़ने से इसका असर देखने को मिल रहा है।

------------------------

अब जानें सब्जियों के दाम

सब्जी 10 दिन पहले अब

टमाटर 20-30 60-70

आलू 15-20 20-30

प्याज 15-20 35-40

भिडी 20-30 40-50

तरोई 25-30 40-45

अरबी 30-35 40-50

खीरा 10-15 20-30

घीया 15-20 30-35

हरी मिर्च 30-40 60-70

नींबू 20-30 50-60

नोट: यह भाव प्रति किलोग्राम के हिसाब से है।

------------------------------------------

अब जानें फलों के भाव

फल 10 दिन पहले अब

मौसबी 35-40 40-45

सेब 150-170 200-220

अनार 100-120 140-150

केला 30-40 40-50

नोट: यह भाव प्रति किलोग्राम के हिसाब से है।

------------------------------------------

पिछले कुछ दिनों से बरसात हो रही है। ऐसे में भाव भी बढ़े है। वहीं बरसात में हरी सब्जियां खराब होने का डर रहता है। इसलिए महंगी हुई है। जिले में अधिकतर सब्जियां बाहर से आती है। इसलिए कुछ सब्जियां व फलों के दाम बढ़े है।

बंटी सुखिजा, प्रधान, सब्जी मंडी यूनियन फतेहाबाद।

chat bot
आपका साथी