3. 53 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन

कोरोना संकट के बाद अब धीरे-धीरे विकास कार्य भी शुरू हो गए है। कोरोना संकट अब खत्म नहीं हुआ है। लेकिन उम्मीद है कि इस महीने कोरोना संकट भी कम हो जाएगा। यही कारण है कि पिछले छह महीने से जो विकास कार्य अटके हुए थे वो अब फिर से शुरू हो गए हैं। भूना की नगरपालिका के तहत हुए 3 करोड़ 53 लाख रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 07:00 AM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 07:00 AM (IST)
3. 53 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन
3. 53 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन

संवाद सूत्र, भूना :

कोरोना संकट के बाद अब धीरे-धीरे विकास कार्य भी शुरू हो गए है। कोरोना संकट अब खत्म नहीं हुआ है। लेकिन उम्मीद है कि इस महीने कोरोना संकट भी कम हो जाएगा। यही कारण है कि पिछले छह महीने से जो विकास कार्य अटके हुए थे वो अब फिर से शुरू हो गए हैं। भूना की नगरपालिका के तहत हुए 3 करोड़ 53 लाख रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया। यह उद्घाटन विधायक दुड़ाराम ने किया। विधायक दुड़ाराम ने भूना क्षेत्र वासियों की समस्याओं का भी ध्यानपूर्वक सुना और अधिकांश समस्याओं का मौके पर समाधान किया। उन्होंने कहा कि हलके में विभिन्न विकास परियोजनाओं पर करोड़ों रुपये की धनराशि खर्च की जा रही है।

इस अवसर पर कार्यकारी अभियंता गौरव कंसल, एमई सुमित, एसडीओ आशीष, मेवा सिंह, अनिल नड्डा, बलजीत बिट्टू, नरेन्द्र बागड़ी, सोमनाथ इंदौरा, ईश्वर गर्ग, अतुल सोनी, रोहताश गोयल, महेश मेहता, राहुल गर्ग, पंकज, संदीप बिसला आदि मौजूद रहे।

------------------------

इन परियोजनाओं का हुआ उद्घाटन

-42 लाख रुपये की राशि से निर्मित शहीद चन्द्रशेखर पार्क।

-49 लाख रुपये से ग्रीन पार्क मॉडल टाउन।

-वार्ड नंबर 1 में 15 लाख रुपये की राशि से भगत सिंह पार्क।

- 20 लाख रुपये से दो गलियां।

-वार्ड नंबर 6 में 15 लाख रुपये से लवकुश सामुदायिक सेंटर।

-20 लाख रुपये की राशि से दो गलिया।

-वार्ड नंबर 7 में 67 लाख रुपये की राशि से सीएनजी, पीएनजी, एलपीजी की स्थापना।

-15 लाख रुपये की राशि से दो गलियां।

-वार्ड नंबर 8 में 30 लाख रुपये की राशि से नेहरू पार्क।

-30 लाख रुपये से तीन गलियों।

-वार्ड नंबर 9 में 15 लाख रुपये से गलियां।

-वार्ड नंबर 13 में 10 लाख रुपये से गलियां।

-वार्ड नंबर 14 में 25 लाख रुपये की राशि से गलियां

chat bot
आपका साथी