प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत महिलाओं को मिल रही पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना महिलाओं के लिए मददगार बनी हुई है। इस योजना की राशि से गर्भवती महिलाएं एवं स्तनपान करवा रही माताएं अपने स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी जरूरतों को पूरा कर रही हैं। यह योजना गर्भवती महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य के प्रति प्रोत्साहित करने में मददगार साबित हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 07:00 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 07:00 PM (IST)
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत महिलाओं को मिल रही पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत महिलाओं को मिल रही पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना महिलाओं के लिए मददगार बनी हुई है। इस योजना की राशि से गर्भवती महिलाएं एवं स्तनपान करवा रही माताएं अपने स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी जरूरतों को पूरा कर रही हैं। यह योजना गर्भवती महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य के प्रति प्रोत्साहित करने में मददगार साबित हो रही है।

गर्भवती महिलाओं एवं स्तनपान कराने वाली माताओं के स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी जरूरतों की पूर्ति के लिए नकद प्रोत्साहन देकर उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रोत्साहित करना और कुपोषण के प्रभाव को कम करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की शुरुआत की गई है। योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को तीन किश्तों में पांच हजार रुपये की धनराशि दी जाती है ताकि वह गर्भधारण काल में पौष्टिक आहार ले सकें व नवजात की अच्छे से देखभाल कर सकें।

-----------------------------

इस तरह मिल रहा लाभ

योजना के तहत पहली बार मां बनने वाली महिलाओं को पोषण के लिए पंजीकरण कराने के समय पहली किश्त के रूप में एक हजार रुपये दिए जाते हैं। प्रसव पूर्व कम से कम एक जांच होने पर गर्भावस्था के छह माह बाद दूसरी किश्त के रूप में दो हजार रुपये और बच्चे के जन्म का पंजीकरण होने और बच्चे के प्रथम चक्र का टीकाकरण पूर्ण होने पर तीसरी किश्त में दो हजार रुपये दिए जाते हैं।

-----------------------------------

महिलाओं के खाते में जमा हो रही राशि

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत जच्चा-बच्चा स्वास्थ्य संबंधी विशिष्ट तत्वों की पूर्ति पर परिवार में पहले जीवित बच्चे के लिए गर्भवती महिलाओं एवं स्तनपान कराने वाली माताओं के खाते में पांच हजार रुपये की राशि किश्तों में सीधे उनके खातों में भेजी जाती है। योजना की पूरी राशि तीन किश्तों में दी जाती है। प्रत्येक किश्त की राशि सीधे संबंधी लाभार्थी महिला के खाते में डाली जाती है। योजना का लाभ लेने के लिए गर्भवती महिला अपनी एएनएम, आंगनबाड़ी वर्कर या आशा वर्कर से संपर्क कर सकती है। योजना के बारे में पात्र महिलाओं को जागरूक करने के लिए समय-समय पर खंड महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।

---------------------------------------------

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत महिलाओं को पांच हजा रुपये की सहायता राशि दी जा रही है। महिला गर्भवती होने के बाद उसकी पहली किस्त जाती है। अंतिम किस्त बच्चे का पहला टीकाकरण होने के बाद मिल रही है। यह राशि तीन किश्तों में मिल रही है ताकि महिलाएं खानपान में यह राशि खर्च कर सके। गर्भवती महिलाएं आशा वर्कर, एएनएम आदि से भी संपर्क कर सकती है।

राजबाला, जिला अधिकारी जिला महिला एंव विकास कल्याण विभाग फतेहाबाद।

chat bot
आपका साथी