चुनाव पर्यवेक्षक की अध्यक्षता में विस चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की बैठक 19 को

जागरण संवाददाता फतेहाबाद हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2019 के अंतर्गत चुनाव लड़ने वाले सभी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 01:15 AM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 06:17 AM (IST)
चुनाव पर्यवेक्षक की अध्यक्षता में विस चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की बैठक 19 को
चुनाव पर्यवेक्षक की अध्यक्षता में विस चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की बैठक 19 को

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2019 के अंतर्गत चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों की चुनाव पर्यवेक्षक की अध्यक्षता में 19 नवंबर को सुबह 11 बजे लघु सचिवालय के सभागार में एक बैठक आयोजित की जाएगी।

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धीरेन्द्र खड़गटा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों व उनके चुनाव अभिकर्ताओं से कहा कि वे चुनाव खर्च से संबंधित मूल दस्तावेज लेकर आये। वे वाउचर जोकि उम्मीदवार या चुनाव अभिकर्ता द्वारा हस्ताक्षरित हो तथा एनैक्चर एफ2, फॉर्मेट सी4 तथा शपथ पत्र पूर्णतया: भरकर, चुनाव खर्च रजिस्टर में पूर्ण खर्च विवरण, चैक बुक, बैंक स्टेटमेंट, जोकि खर्च के रजिस्टर में वर्णित हो पूरी तरह के क्रॉस चैक हो व उम्मीदवार या चुनाव अभिकर्ता द्वारा प्रमाणित एवं हस्ताक्षरित हो के साथ बैठक में भाग लेना सुनिश्चित करे।

उपायुक्त ने संबंधित विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निग ऑफिसर एवं उपमंडलाधीश को निर्देश दिए है कि वे स्वयं तथा विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त किए गए सहायक चुनाव पर्यवेक्षक तथा अकाउंटिग टीम के साथ चुनाव खर्च से संबंधित पूर्ण रिकॉर्ड सहित बैठक में भाग लेना सुनिश्चित करे। इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त एवं नोडल अधिकारी चुनावी खर्च निगरानी कमेटी फतेहाबाद को भी निर्देश दिए है कि वे उम्मीदवारों के चुनाव खर्च चेक करने वाली खर्च रजिस्टर प्राप्त करने वाली टीम सहित उक्त बैठक में भाग लेना सुनिश्चित करे।

chat bot
आपका साथी