निशांत हत्याकांड में आरोपितों की गिरफ्तारी को दो टीमें गठित

जागरण संवाददाता फतेहाबाद फतेहाबाद खंड के गांव नुरकीअहली में अंतरजातीय प्रेम विवाह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 05:58 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 05:58 PM (IST)
निशांत हत्याकांड में आरोपितों की गिरफ्तारी को दो टीमें गठित
निशांत हत्याकांड में आरोपितों की गिरफ्तारी को दो टीमें गठित

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

फतेहाबाद खंड के गांव नुरकीअहली में अंतरजातीय प्रेम विवाह करने वाले युवक की हत्या मामले में आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस ने दो टीमें गठित कर दी है। इस घटना के बाद ही आरोपित पक्ष के लोग फरार है। इस मामले का खुलासा करने के लिए पुलिस की सीआइए व सदर थाना पुलिस की दो टीमें जांच कर रही है। पुलिस का दावा है कि आने वाले एक दो दिनों में इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

ज्ञात रहे कि हिसार के दयानंद निवासी 32 वर्षीय निशांत हिसार में कोचिग सेंटर चलता था। करीब एक साल पहले निशांत ने नुरकीअहली निवासी युवती अनीता से प्रेम विवाह कर लिया। स्वजनों की माने तो इस प्रेम विवाह से लड़की के स्वजन खुश नहीं थे। यहीं कारण था कि शादी के सात महीनों तक अनीता अपने ससुराल में रही। मृतक निशांत के भाई प्रिस ने पुलिस बयान में बताया था कि उसके भाई का शनिवार को साढ़े 7 बजे फोन आया था कि वह अनीता को लेने के लिए नुरकीअहली जा रहा है। लेकिन उसके बाद उसका फोन बंद आया। रात साढ़े 10 बजे अनीता के स्वजनों का फोन आया था कि घर के बाहर निशांत की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है और उसकी हादसे में मौत हो गई। उसके शव को नागरिक अस्पताल में लेकर आए है। स्वजनों ने आरोप लगाया है कि प्लानिग के तहत ही मृतक की पत्नी, पिता, माता, बेटे व अन्य लोगों ने उसकी हत्या की है। पुलिस ने मृतक की पत्नी सहित 11 लोगों पर मामला दर्ज किया था।

सदर थाना प्रभारी सुखदेव ने बताया कि पुलिस की दो टीमें लगी हैं। एक दो-दिन में इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी