टोहाना में 6 दिन में बदले दो एसडीएम, अब गौरव अंतिल होंगे एसडीएम

एक सप्ताह ही नहीं बीता था कि हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से रविवार को दूसरे एसडीएम गौरव अंतिल का नाम टोहाना के नए एसडीएम के रूप में सूचि में अंकित किया है। जबकि तत्कालीन एसडीएम नवीन कुमार के तबादले के उपरांत नये एसडीएम संदीप कुमार ने 1 मार्च को टोहाना में एसडीएम का पदभार संभाल लिया था। वह मात्र दो दिन छुट्टी पर चले जाने के बाद 4-5 मार्च को टोहाना में आए थे। जबकि 7 मार्च को रविवार के दिन उनकी जगह नूह से गौरव अंतिल को टोहाना का नया एसडीएम नियुक्त करने के आदेश जारी हुए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Mar 2021 07:10 AM (IST) Updated:Mon, 08 Mar 2021 07:10 AM (IST)
टोहाना में 6 दिन में बदले दो एसडीएम, अब गौरव अंतिल होंगे एसडीएम
टोहाना में 6 दिन में बदले दो एसडीएम, अब गौरव अंतिल होंगे एसडीएम

संवाद सहयोगी, टोहाना:

एक सप्ताह ही नहीं बीता था कि हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से रविवार को दूसरे एसडीएम गौरव अंतिल का नाम टोहाना के नए एसडीएम के रूप में सूचि में अंकित किया है। जबकि तत्कालीन एसडीएम नवीन कुमार के तबादले के उपरांत नये एसडीएम संदीप कुमार ने 1 मार्च को टोहाना में एसडीएम का पदभार संभाल लिया था। वह मात्र दो दिन छुट्टी पर चले जाने के बाद 4-5 मार्च को टोहाना में आए थे। जबकि 7 मार्च को रविवार के दिन उनकी जगह नूह से गौरव अंतिल को टोहाना का नया एसडीएम नियुक्त करने के आदेश जारी हुए।

उल्लेखनीय है कि तत्कालीन एसडीएम संदीप कुमार को पिछले दिनों ग्राम सचिव परीक्षा पेपर लीक मामले में एएसपी पूजा वशिष्ठ ने सीआइए-टू में शनिवार को पांच घंटे तक पूछताछ की थी। जिसमें उसके रिश्तेदारों पर पेपर लीक करने के आरोप लगे है। सीआइए पुलिस ने उस संदर्भ में पूछताछ को लेकर उन्हें एक सप्ताह पूर्व नोटिस भेजा था। वहीं एसडीएम संदीप कुमार ने उपरोक्त मामले में उसके व उसके परिवार के शामिल होने की बात को भी नकारा था। लेकिन रविवार को सरकार ने उनका तबादला एक सप्ताह में कर दिया।

------------------------------

रतिया में भी एक सप्ताह में दूसरे एसडीएम का तबादला

रतिया के नवनियुक्त एसडीएम जगदीश चंद्र का तबादला कर दिया गया है। उनकी जगह भारत भूषण को रतिया का नया एसडीएम नियुक्त किया गया है।

रतिया के एसडीएम सुरेंद्र सिंह बेनीवाल के तबादले के पश्चात लोहारू के एसडीएम जगदीश चंद्र को रतिया का एसडीएम नियुक्त किया गया था। तीन दिन पहले जगदीश चंद्र ने एसडीएम का पद पर संभाला, लेकिन रविवार को सरकार द्वारा जारी की गई लिस्ट में उनका तबादला दोबारा लोहारू कर दिया गया। वही यमुनानगर के आरटीओ भारत भूषण को रतिया का एसडीएम नियुक्त किया गया है।

chat bot
आपका साथी