दो संक्रमितों की मौत, 36 नए केस

जिले में शनिवार को दो कोरोना संक्रमितों की मौत हुई। 67 व्यक्तियों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है जबकि 34 नये पॉजिटिव केस पाए गए । इस समय जिले में 246 एक्टिव केस हैं जिनमें से 107 होम आइसोलेशन में है व 60 मरीज सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में अपना इलाज करवा रहे हैं। जिले में अब तक 213591 व्यक्तियों के कोरोना सैंपल लिए गए है जिनमें से 17537 नागरिक कोविड पॉजिटिव मिलें। उनमें से 16

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 07:15 AM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 07:15 AM (IST)
दो संक्रमितों की मौत, 36 नए केस
दो संक्रमितों की मौत, 36 नए केस

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

जिले में शनिवार को दो कोरोना संक्रमितों की मौत हुई। 67 व्यक्तियों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है जबकि 34 नये पॉजिटिव केस पाए गए । इस समय जिले में 246 एक्टिव केस हैं, जिनमें से 107 होम आइसोलेशन में है व 60 मरीज सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में अपना इलाज करवा रहे हैं।

जिले में अब तक 213591 व्यक्तियों के कोरोना सैंपल लिए गए है जिनमें से 17537 नागरिक कोविड पॉजिटिव मिलें। उनमें से 16835 व्यक्ति कोरोना को मात दे चुके हैं। जिले के रिकवरी रेट में सुधार हुआ है और यह बढ़कर 96 फीसद हो गया है।

--------------------------------

लोग बरत रहे लापरवाही

जिले में कोरोना के मामले कम होने के बाद लोग लापरवाही बरत रहे है। शहरों में दुकानें खुल रहे है। ऐसे में भीड़ भी अधिक हो गई है। कई लोग तो बाजार में जाते समय मास्क का प्रयोग तक नहीं कर रहे है। ऐसे में अगर यहीं चलता रहा तो आने वाले दिनों में परेशानी हो सकती है। कोरोना संक्रमण कम हुआ है खत्म नहीं हुआ है। वहीं चालान काटने वाली टीम भी नदारद है। पिछले कुछ दिनों से नाममात्र चालान किये जा रहे है।

----------------------------------

यहां हुई दो मौत

गांव धांगड़ निवासी 35 साल के युवक ने सिरसा के अस्पताल में तोड़ा दम।

गांव बुवान निवासी 76 साल के बुजुर्ग ने सिरसा के अस्पताल में तोड़ा दम।

--------------------------

इन आंकड़ों पर डालें नजर

खंड शनिवार को मिले केस अब तक

फतेहाबाद शहर 3 4606

रतिया शहर 1 2350

रतिया ग्रामीण 10 1040

भट्टू 6 2816

बड़ोपल 6 1012

भूना 3 2204

जाखल 5 1465

------------------------------------------

इन आंकड़ों पर डालें नजर

जिले में कोरोना से कुल मौत : 456

शनिवार को संक्रमण दर : 2.53

जिले में ओवरआल संक्रमण दर : 8.21

जिले में रिकवरी रेट 96.00

---------------------------------------------------------------

chat bot
आपका साथी