कोरोना ने दो सगे भाइयों की ली जान, 386 नए केस आए तो 217 ने कोरोना को दी मात

जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग आंकड़ों के अनुसार रविवार को केवल चार लोगों की मौत हुई है लेकिन छह लोगों के शवों का अंतिम संस्कार कोविड प्रोटॉकोल से किया गया है। जिले में रविवार को 386 नए केस आए तो 217 लोगों ने ठीक भी हुए है। जिले का रिकवरी रेट 72.44 फीसद है जबकि जिला का कुल पॉजिटिविटी रेट 7.32 फीसद है। लेकिन रविवार को पॉजिटिविटी रेट 32.74 फीसद रहा जो स्वास्थ्य विभाग को चितित कर रहा है। जिले में अब तक 8936 लोग कोरोना को हराकर ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में रविवार को 1173 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए तथा जिला में अब तक 168576 व्यक्तियों के सैंपल लिए जा चुके हैं। जिले में अब तक 12335 कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 07:30 AM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 07:30 AM (IST)
कोरोना ने दो सगे भाइयों की ली जान, 386 नए केस आए तो 217 ने कोरोना को दी मात
कोरोना ने दो सगे भाइयों की ली जान, 386 नए केस आए तो 217 ने कोरोना को दी मात

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग आंकड़ों के अनुसार रविवार को केवल चार लोगों की मौत हुई है लेकिन छह लोगों के शवों का अंतिम संस्कार कोविड प्रोटॉकोल से किया गया है। जिले में रविवार को 386 नए केस आए तो 217 लोगों ने ठीक भी हुए है। जिले का रिकवरी रेट 72.44 फीसद है जबकि जिला का कुल पॉजिटिविटी रेट 7.32 फीसद है। लेकिन रविवार को पॉजिटिविटी रेट 32.74 फीसद रहा जो स्वास्थ्य विभाग को चितित कर रहा है। जिले में अब तक 8936 लोग कोरोना को हराकर ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में रविवार को 1173 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए तथा जिला में अब तक 168576 व्यक्तियों के सैंपल लिए जा चुके हैं। जिले में अब तक 12335 कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाए गए हैं।

----------------------------

सरकारी आंकड़ों में चार तो हकीकत में छह की गई जान

जिले में मौत का आंकड़ा रूकने का नाम नहीं ले रहा है। गांव पीलीमंदोरी में शनिवार देर शाम को कोरोना से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। दोनों का इलाज सिरसा के अस्पताल में हो रहा था। यहीं कारण था कि अब भी तक स्वास्थ्य विभाग के पास इनकी रिपोर्ट नहीं आई है। बताया जा रहा है कि गांव पीलीमंदोरी में 53 वर्षीय अधेड़ की तबीयत खराब हो गई। उसकी जांच की तो वह कोरोना पॉजिटिव निकला। उसका इलाज सिरसा में चल रहा था। शनिवार को दोपहर को दम तोड़ दिया। जैसे ही व्यक्ति की मौत की सूचना पहुंची तो बड़े भाई 55 वर्षीय की तबीयत खराब हो गई। उसे सिरसा के अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन शनिवार देर शाम को उसने दम तोड़ दिया। वहीं परिवार में मृतक की पत्नी व बच्चे भी पॉजिटिव है। स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल लेकर जांच शुरू कर दी है। इसके अलावा भट्टू खुर्द निवासी 38 वर्षीय व्यक्ति, 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला ढाणी भोजराज, सतीश कालोनी फतेहाबाद निवासी 60 वर्षीय महिला व 50 वर्षीय मधुवाना निवासी महिला ने दम तोड़ दिया।

---------------------------------------

73 वर्षीय रिटायर्ड अधिकारी ने कोरोना को दी मात

रतिया में पिछले 15 दिनों से सरकारी अस्पताल में भर्ती हुए पंजाब क्षेत्र के 73 वर्षीय रिटायर्ड अधिकारी ने चिकित्सकों की कड़ी मेहनत के बाद कोरोना से जंग जीत ली है। पूर्व अधिकारी का इलाज कर रहे अस्पताल के चिकित्सक डा. दीप सिंह व नवजोत सिंह के अलावा अस्पताल के निवर्तमान इंचार्ज डा. भरत सिंह और उनकी टीम ने विजयी मुद्रा के साथ उन्हें रवाना किया। पंजाब क्षेत्र के कस्बा भिखी के गांव सामा के 73 वर्षीय हरी सिंह को गत 24 अप्रैल को कोविड संक्रमण का प्रभाव होने के अलावा उनकी शारीरिक ऑक्सीजन मात्र 46 फीसद थी। जिसे आइसोलेशन वार्ड में दाखिल करवाया गया था। नागरिक अस्पताल के सहयोगी स्वास्थ्य कर्मियों की देखरेख में ही उचित उपचार किया गया और वह अब पूरी तरह स्वस्थ हैं और वह कोरोना की इस बीमारी की जंग को जीत चुके हैं।

----------------------------

गत 40 दिन में 180 संक्रमितों की मौत

जिले में लगातार कोरोना से लोगों की मौत हो रही है। पिछले साल 9 जुलाई को जिले में कोरोना से पहली मौत हुई थी। अब यह आंकड़ा 302 तक पहुंच गया है। इसी साल अप्रैल महीने में 85 की मौत हुई थी और इस महीने के 9 दिनों में 95 की मौत हो चुकी है। पिछले 40 दिनों में कोरोना से 180 की मौत हो चुकी है।

----------------------------------

जिले में रविवार को 386 नए केस आए तो 217 लोग ठीक भी हुई है। वहीं चार संक्रमितों की मौत भी हुई है। जिलावासियों से अपील है कि नियमों का पालन करे। घर में रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे।

डा. विष्णु मित्तल, जिला महामारी अधिकारी फतेहाबाद।

chat bot
आपका साथी