धूमधाम से मनाया गया तुलसी-शालिग्राम विवाह महोत्सव

अरोड़ा कालोनी स्थित श्री राधाकृष्ण सेवा आश्रम में शहरवासियों के सहयोग से तुलसी-शालिग्राम विवाह समारोह का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Nov 2021 06:25 PM (IST) Updated:Mon, 15 Nov 2021 06:25 PM (IST)
धूमधाम से मनाया गया तुलसी-शालिग्राम विवाह महोत्सव
धूमधाम से मनाया गया तुलसी-शालिग्राम विवाह महोत्सव

संवाद सूत्र, रतिया : अरोड़ा कालोनी स्थित श्री राधाकृष्ण सेवा आश्रम में शहरवासियों के सहयोग से तुलसी-शालिग्राम विवाह समारोह का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया। सुबह आश्रम में शहर के सैकड़ों लोगों ने आई हुई तुलसी की बारात का जोरदार स्वागत किया तथा बाद में बारात के लिए जलपान का प्रबंध किया गया व शास्त्री जी ने विवाह समारोह की रस्म अदा की। आश्रम में तुलसी विवाह समारोह की सभी रस्में बड़ी श्रद्धा के साथ अदा की गई। विवाह समारोह के दौरान हवन यज्ञ का आयोजन भी किया गया, जिसमें शहर के अनेक लोगों ने आहूतिया डाली। इस कार्यक्रम में अनेक कलाकारों ने अपने गायन से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया व अनेक श्रद्धालु उन के गायन पर नाचने पर मजबूर हो गए। विवाह समारोह के बाद आश्रम में उपस्थित श्रद्धालुओं को कथावाचक हिमांशु शर्मा व आश्रम के बाबा श्यामसुंदर दास जी ने तुलसी शालिग्राम विवाह की महत्ता के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमारी प्राचीन परम्परा के अनुसार भगवान के प्रसाद में तुलसी के पत्ते का होना जरूरी है तथा जब तक प्रसाद में तुलसी का पत्ता नहीं डाला जाता, तब तक देवता पूरी तरह से खुश नहीं होते हैं। स्वामी जी ने कहा कि समाज में कन्यादान का बहुत ही महत्व है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को कन्यादान में अवश्य शामिल होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मनुष्य जीवन में जितने ही अच्छे कार्य करेगा, उसना जीवन उतना ही खुशहाल होगा व उसे जीवन में अपार सुख मिलेंगे। बाबा श्यामसुंदर दास जी ने सभी लोगों को अपने घर में एक-एक तुलसी का पौधा अवश्य लगाने का आह्वान करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को तुलसी की पूजा करनी चाहिए क्योंकि हमारे ग्रंथों में तुलसी पूजा को बहुत उत्तम माना गया है। उन्होंने कहा कि जिस घर में तुलसी का पौधा होता है उस परिवार पर कभी भी बुरी छाया नहीं पड़ती। इस अवसर पर तुलसी पूजन भी किया गया और श्री कृष्ण भगवान की मनमोहक झांकियां भी प्रस्तुत की गई।

chat bot
आपका साथी