जमालपुर शेखां में ट्रेनों का जल्द होगा ठहराव, प्रदर्शन का दिखा असर, सांसद ने रेलमंत्री से की मुलाकात

संवाद सहयोगी टोहाना जाखल-हिसार रेलखंड के 117 वर्ष पुराने जमालपुर शेखां रेलवे स्टेश्

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Feb 2022 10:38 PM (IST) Updated:Thu, 17 Feb 2022 10:38 PM (IST)
जमालपुर शेखां में ट्रेनों का जल्द होगा ठहराव, प्रदर्शन का दिखा असर, सांसद ने रेलमंत्री से की मुलाकात
जमालपुर शेखां में ट्रेनों का जल्द होगा ठहराव, प्रदर्शन का दिखा असर, सांसद ने रेलमंत्री से की मुलाकात

संवाद सहयोगी, टोहाना :

जाखल-हिसार रेलखंड के 117 वर्ष पुराने जमालपुर शेखां रेलवे स्टेशन पर कोविड के बाद बंद की गई रेलगाड़ियों का संचालन शुरू तो कर दिया गया ,लेकिन जीरो बेस्ड टाइम टेबल में महत्वपूर्ण स्टेशन जमालपुर शेखां का ठहराव समाप्त कर दिया गया है। यही कारण है कि व्यापारी भी परेशान है। पिछले दिनों व्यापारियों ने रेलवे स्टेशन पर करीब तीन घंटे तक धरना प्रदर्शन किया था। व्यापारियों ने चेतावनी दी थी कि अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं होता है तो वो रेलवे ट्रैक पर धरना देंगे। इस प्रदर्शन का अब असर देखने को मिल रहा है। सांसद सुनीता दुग्गल इसी समस्या को लेकर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मिली। ऐसे में उम्मीद है कि आने वाले समय में इस रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव शुरू हो सकता है। अगर ठहराव हो गया तो व्यापारियों का व्यापार भी गति पकड़ जाएगा। सांसद ने ये रखीं मांगे

सांसद सुनीता दुग्गल ने केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के समक्ष मांग रखी है। सांसद सुनीता दुग्गल ने इस महत्वपूर्ण मांग के अलावा बठिडा से दिल्ली के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 14731/32 किसान एक्सप्रेस के संचालन का पुराना समय बहाल किया जाए। जमालपुर शेखां स्टेशन पर कोरोना काल से पूर्व आठ जोड़ी रेलगाड़ियों का ठहराव होता है जबकि अब एक भी गाड़ी का ठहराव नही हो रहा है। किसान एक्सप्रेस की पुरानी समय सारिणी लागू करने की मांग की है। गाड़ी संख्या 19225/26 जोधपुर-जम्मूतवी-जोधपुर का मंडी डबवाली स्टेशन पर ठहराव करने के साथ ही इस स्टेशन के माल गोदाम को नई जगह पर शिफ्ट करने की भी मांग की हैं। इसके अलावा गाड़ी संख्या 12481/82 श्रीगंगानगर-दिल्ली-श्रीगंगानगर इंटरसिटी का टोहाना व गाड़ी संख्या 12421/22 अमृतसर-नांदेड़-अमृतसर साप्ताहिक का नरवाना में ठहराव दिये जाने की मांग भी की हैं। सिरसा से देर रात्रि हरियाणा एक्सप्रेस व प्रात: 6.35 बजे के बाद लगातार 20 घंटे से ज्यादा के अंतराल पर दिल्ली की ओर कोई भी गाड़ी न होने के कारण गाड़ी संख्या 12455/56 हिसार-गोरखपुर-हिसार सुपरफास्ट ट्रेन का विस्तार सिरसा तक करने की महत्वपूर्ण मांग भी की गई हैं। कोरोना काल से ही जमालपुर शेखां में ट्रेनों का ठहराव नहीं हो रहा था। इसको लेकर केंद्रीय रेलमंत्री के सामने मांग रखी गई है। इसके अलावा कुछ अन्य ट्रेनों का विस्तार करने की बात रखी गई है। उम्मीद है कि जो ट्रेनें बंद पड़ी है वो शीघ्र ही शुरू हो जाएगी।

सुनीता दुग्गल, सांसद।

chat bot
आपका साथी