कल बूथों पर भेजे जाएंगे पोलिग ऑफिसर, ड्यूटी कटवाने के लिए जुगाड़ लगा रहे कर्मचारी

जागरण संवाददाता फतेहाबाद विधानसभा चुनाव को लेकर कर्मचारियों की ड्यूटी तय करने का

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 10:33 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 10:33 PM (IST)
कल बूथों पर भेजे जाएंगे पोलिग ऑफिसर, ड्यूटी कटवाने के लिए जुगाड़ लगा रहे कर्मचारी
कल बूथों पर भेजे जाएंगे पोलिग ऑफिसर, ड्यूटी कटवाने के लिए जुगाड़ लगा रहे कर्मचारी

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

विधानसभा चुनाव को लेकर कर्मचारियों की ड्यूटी तय करने का काम तेजी पकड़ रहा है। ड्यूटी फाइनल होने के साथ ही 20 अक्टूबर को कर्मचारियों की फाइनल रिहर्सल करवाकर बूथों पर भेजा जाएगा। जिला में बनाए गए 700 बूथों के लिए करीब 28 सौ कर्मचारी ड्यूटी देंगे। लेकिन इससे पहले कर्मचारी चुनावी ड्यूटी से दूरी बना रहे हैं। कर्मचारी ड्यूटी करना ही नहीं चाहते हैं। चुनावी ड्यूटी कटवाने के लिए कर्मचारी अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं, ऐसे-ऐसे बहाने बना रहे हैं, जिसके बाद अधिकारी भी असमजस में हैं। हालांकि अधिकारी सॉफ्टवेयर का कहकर पीछा छुड़वा रहे हैं।

ड्यूटी से बचने के लिए यह-यह तर्क दे रहे कर्मचारी

वहीं, चुनावी ड्यूटी कटवाने के लिए पहुंचे जनस्वास्थ्य विभाग के रामेश्वर ने कहा कि उसकी बीवी की तबीयत खराब रहती है इसलिए वह ड्यूटी नहीं कर सकता है। रतिया से बिजली निगम से पहुंचे बृजेश कुमार ने कहा कि उसकी रिश्तेदारी में शादी है तो वह ड्यूटी नहीं कर सकता है। फतेहाबाद बिजली निगम से पहुंचे कर्मचारी राजकुमार ने कहा कि वह तो अनपढ़ है ड्यूटी नहीं कर पाएगा।

------

घर से और कार्यस्थल से जाना होगा दूर

ड्यूटी कटवाने के पीछे कर्मचारी इसलिए भी भागदौड़ कर रहे हैं क्यों कि उन्हें घर के साथ-साथ कार्यस्थल से भी दूर जाना होगा। यानि जिस विधानसभा में कर्मचारी कार्यरत है और जिस विधानसभा में पोस्टिग है, वहां पर वह चुनावी ड्यूटी नहीं दे सकता है। यानि की फतेहाबाद विधानसभा में अगर घर है और रतिया में पोस्टिग है तो उसे टोहाना विधानसभा भेजा जाएगा।

-------

जानिए कितनी होगी फोर्स तैनात :

पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह के मुताबिक चुनावी ड्यूटी में 2533 पुलिस, होमगार्ड और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेंगे। जिला पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक समेत 5 डीएसपी, 13 इंस्पेक्टर, 102 एनजीओ, 158 हवलदार, 985 कांस्टेबल और 828 होमगार्ड तैनात किए गए है। जिला में एक कंपनी सीआईएसएफ, एक कम्पनी आरएएफ और तीन कम्पनी मिजोरम पुलिस की लगाई गई है। इन कंपनियों में 4 डीएसपी, 5 इंस्पेक्टर, 7 एनजीओ, 3 ओआरएस, 15 चतुर्थ श्रेणी सहित 442 जवान तैनात किए जा रहे हैं।

------

ये कर्मचारी देंगे ड्यूटी :

उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा के मुताबिक जिला के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 700 बूथों पर मतदान होगा। इसके लिए 2800 पोलिग अधिकारी नियुक्त किए गए है। इसके अलावा 280 पोलिग अधिकारी रिजर्व में रखे गए है। 364 माईक्रो ऑब्जर्वर लगाए गए है जबकि 26 ड्यूटी मजिस्ट्रैट और 52 सेक्टर सुपरवाइजर तैनात किए गए है।

-------

जानिए क्या है मतदाताओं की स्थिति :

जिले में कुल 6 लाख 73 हजार 936 मतदाता है, जिसमें से 355228 पुरूष व 318708 महिला मतदाता है। टोहाना विधानसभा क्षेत्र में 220068 मतदाता है, जिनमें से 116062 पुरूष तथा 104006 महिला मतदाता है। फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र में 239495 मतदाताओं में से 126906 पुरूष तथा 112589 महिला है। रतिया विधानसभा क्षेत्र में 214373 मतदाता है, जिसमें से 112260 पुरूष व 102113 महिला मतदाता है। उन्होंने बताया कि जिला में 1481 सर्विस वोटर है, जिनमें से 1450 पुरूष व 31 महिला मतदाता है। टोहाना विधानसभा क्षेत्र में कुल 449 सर्विस वोटर है, जिनमें से 435 पुरूष व 14 महिला, फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र में कुल 635 सर्विस मतदाता है, जिनमें से 624 पुरूष व 11 महिला तथा रतिया विधानसभा क्षेत्र में 397 सर्विस मतदाता है, जिनमें से 391 पुरूष व 6 महिला सर्विस मतदाता है।

--------

सॉफ्टवेयर के द्वारा कर्मचारियों की ड्यूटी तय की गई है, साफ्टवेयर ने ही काटी हैं। अगर कोई ड्यूटी कटवाने के लिए आया है और फिजीकल तौर पर कोई कारण बता रहा है तो उसे सिविल सर्जन कार्यालय से लिखित में लाने के लिए कहा गया है। इसके अलावा किसी सिफारिश से कोई ड्यूटी नहीं काटी गई है।

- नवीन कुमार, सीटीएम

------

chat bot
आपका साथी