दिव्यांगजनों के लिए जारी किए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर

जागरण संवाददाता फतेहाबाद सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Jul 2020 08:36 AM (IST) Updated:Tue, 28 Jul 2020 08:36 AM (IST)
दिव्यांगजनों के लिए जारी किए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर
दिव्यांगजनों के लिए जारी किए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर

जागरण संवाददाता, हिसार : मानसून सीजन के मद्देनजर जलभराव तथा अन्य समस्याओं को लेकर डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने सोमवार को आजाद नगर क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बरसाती नाले व सीवरेज व्यवस्था की स्थिति देखी। नाले में जमा गंदगी और टूट-फूट की स्थिति को देखते हुए डिप्टी स्पीकर ने मौके पर उपस्थित पीडब्ल्यूडी बीएंडआर विभाग के एक्सईएन को 10 दिन का अल्टीमेटम दे दिया। उन्होंने कहा कि इस अवधि में बरसाती नाले की मरम्मत और साफ सफाई का कार्य हर हाल में पूरा हो जाना चाहिए। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि सफाई अभियान चलाकर सीवरेज व बरसाती नालों की गंदगी को निकाला जाए ताकि बरसात के समय सड़कों पर जलभराव ना हो और बरसात का पानी निकल सके।

-------------

जनसमस्याओं में कैमरे और वाटर कूलर किए मंजूर

डिप्टी स्पीकर ने लोगों की समस्याओं को भी सुना। प्राथमिकता के आधार पर उन्होंने कई जनसमस्याओं को लेकर अधिकारियों से बात की और उन्हें हल करने की दिशा में जल्द से जल्द कार्यवाही करने के निर्देश दिए। मौके पर आजाद नगर व्यापार मंडल की ओर से भी कुछ मांगें रखी गईं थी। इनमें क्षेत्र के महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने तथा वाटर कूलर लगाने जैसी मांगें शामिल थी। इस पर डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने अपने स्वैच्छिक कोटे से क्षेत्र में 50 सीसीटीवी कैमरे और 2 वाटर कूलर लगाए जाने की मांग मंजूर की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जो भी समस्या होगी, उसे जल्द से जल्द हल करवाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी