आज धर्म को मानने वाले ज्यादा और जानने वाले है कम : आचार्य विजय मुनि महाराज

डीसीएम गली स्थित करता राम मोदी धर्मशाला में चातुर्मास के लिए पधारे आचार्य विजय मुनि महाराज ने कहा कि शुद्ध आत्मा से परमात्मा को जोड़ा जा सकता है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 07:30 AM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 07:30 AM (IST)
आज धर्म को मानने वाले ज्यादा और जानने वाले है कम : आचार्य विजय मुनि महाराज
आज धर्म को मानने वाले ज्यादा और जानने वाले है कम : आचार्य विजय मुनि महाराज

टोहाना, विज्ञप्ति : डीसीएम गली स्थित करता राम मोदी धर्मशाला में चातुर्मास के लिए पधारे आचार्य विजय मुनि महाराज ने कहा कि शुद्ध आत्मा से परमात्मा को जोड़ा जा सकता है। लेकिन आज आत्मा को परमात्मा से जोडऩे वाला धर्म लुप्त हो गया है। उन्होंने बताया कि आज धर्म को मानने वाले ज्यादा हो गये है, जबकि जानने वाले कम हो गये है। उन्होंने कहा कि आज धर्म भी दुकानदारी बनकर रह गई है। आचार्य विजय मुनि ने महाराज ने फरमाया कि धर्म समाज को जोड़ता है, जबकि भ्रम समाज को तोड़ने का काम करता है। उन्होंने कहा कि धर्म से आत्मा पवित्र होती है। यदि आत्मा पवित्र होगी तो आप संसार के मित्र के बन जाएंगे। इसलिए व्यक्ति को धर्म को मानने की बजाये जानने का प्रयास करना चाहिये। उन्होंने कहा कि समाज किसी भी धर्म को माने लेकिन समाज के लोगों को आपस में मिलजुल कर रहना चाहिये। जिस प्रकार एक धागे से बंधी झाड़ू कचरे को साफ करने का काम करती है, जबकि धागा खुलने के बाद वह झाड़ू भी कचरा बनकर बिखर जाती है, उसी प्रकार समाज के लोग भी जाति, पांति व धर्म के नाम पर कोई भेदभाव ना करें। इस अवसर पर ध्यानयोगी कीर्ति मुनि ने भी अपनी भावना व्यक्त की। इससे पूर्व डा. शिव सचदेवा ने भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित का कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जोगी राम जैन, शशिभूषण गुप्ता, मुनि लाल वर्मा, रमन मड़िया, राज पंसारी, सुरेंद्र बंसल, मुनीश शर्मा, विनोद सिगला, सुरेंद्र जैन, पृथ्वीराज जैन, देसराज भाटिया सहित बुढलाड़ा, लुधियाना, रतिया, मूनक व बड़ौदा के श्रावक-श्राविकाएं उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी