आज जिले में 23 स्थानों पर लगेगी कोरोनारोधी वैक्सीन

जिले में रविवार 30 मई को 23 स्थानों पर कोरोनारोधी वैक्सीन लगाई जाएगी। जिला प्रशासन अब 45 साल से अधिक आयु के लोगों के लिए मिली वैक्सीन का प्रयोग करेगा। जिले में अब 21 हजार से अधिक वैक्सीन पड़ी है। जिले में पहली बार है जब रविवार को एक साथ 23 स्थानों पर वैक्सीन लगाई जाएगी। सबसे बड़ी बात है कि इसमें 45 साल से अधिक व 18 साल से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 May 2021 07:00 AM (IST) Updated:Sun, 30 May 2021 07:00 AM (IST)
आज जिले में 23 स्थानों पर लगेगी कोरोनारोधी वैक्सीन
आज जिले में 23 स्थानों पर लगेगी कोरोनारोधी वैक्सीन

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

जिले में रविवार 30 मई को 23 स्थानों पर कोरोनारोधी वैक्सीन लगाई जाएगी। जिला प्रशासन अब 45 साल से अधिक आयु के लोगों के लिए मिली वैक्सीन का प्रयोग करेगा। जिले में अब 21 हजार से अधिक वैक्सीन पड़ी है। जिले में पहली बार है जब रविवार को एक साथ 23 स्थानों पर वैक्सीन लगाई जाएगी। सबसे बड़ी बात है कि इसमें 45 साल से अधिक व 18 साल से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। किसी को किसी प्रकार का पंजीकरण नहीं करवाना ब्लकि ऑन द स्पॉट पहुंचकर वैक्सीन लगवा सकता है। इसके लिए उनके पास पहचान पत्र होना चाहिए।

जिले में करीब 10 दिन पहले ही घोषणा की थी कि 18 साल से अधिक आयु के लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करवाना पड़ेगा। इस कारण भीड़ भी अधिक हो रही है। लेकिन जिले में 18 से 44 साल के आयु के लोगों के लिए वैक्सीन न होने के कारण दिक्कत आ रही है। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग ने उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा था कि 45 साल से अधिक लोगों के लिए वैक्सीन अधिक है। ऐसे में यह वैक्सीन 18 साल से अधिक लोगों को लगाने की अनुमति मिली। लेकिन अब कुछ सेंटरों पर वैक्सीन लगाई जाएगी।

-------------------------

जिले में कहां- कहां लगाई जाएगी वैक्सीन

फतेहाबाद में यहां लगेगी वैक्सीन

नागरिक अस्पताल फतेहाबाद में 45 वर्ष से ऊपर वालों को पहली डोज

-गुरुद्वारा जगजीवनपुरा, डाक्टर आत्म प्रकाश अस्पताल

-अशोक नगर, पॉलीक्लीनिक फतेहाबाद।

- गांव मोचीवाली

------------------------------

टोहाना में यहां लगेगी वैक्सीन

पॉलीक्लीनिक, टोहाना

-आर्य समाज मंदिर टोहाना।

-यूपीएचसी टोहाना।

-पीएचसी, समैन।

-------------------------

यहां लगेगी दूसरी डोज

-बीघड़ में 45 से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों को पहली व दूसरी डोज दी जाएगी।

----------------------------

18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को यहां लगेगी वैक्सीन

सीएचसी रतिया।

-पीएचसी नागपुर।

-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूना।

-गोरखपुर।

-बैजलपुर।

-एससी जांडली कलां, खुर्द।

---------------------------------

18 व 45 साल से अधिक बुजुर्गों को लगेगी वैक्सीन

-सीएचसी, जाखल

---------------------------------

जिले में अब तक नागरिकों को दी गई 151748 डोज

जिले में अब तक 1,51,748 लाभार्थियों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं। शनिवार को 1,014 लाभार्थियों को वैक्सीन दी गई है। जिले में शनिवार को 18 से 44 आयुवर्ग के 420 लाभार्थियों, 45 से 59 वर्ष आयुवर्ग के 420 लाभार्थियों ने कोरोना की डोज दी गई। जिनमें से 411 को पहली तथा 9 लाभार्थियों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई। इसके अलावा 60 वर्ष से अधिक आयु के 173 लाभार्थियों ने डोज ली, जिनमें से 155 ने पहली व 18 लाभार्थियों ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई है। इसके अलावा एक फ्रंटलाइन वर्कर को दूसरी डोज दी गई।

जिले में पहली वैक्सीन लेने वाले नागरिकों की संख्या 1,27,520 तथा वैक्सीन की दूसरी डोज लेने वाले नागरिकों की संख्या 24228 है। जिनमें से हेल्थ केयर वर्कर 8,315 है। जिनमें से 4,735 को प्रथम, 3,580 को दूसरी, फ्रंटलाइन वर्कर के 3,427 में से 2,348 को पहली व 1,079 को दूसरी। 60 वर्ष से ऊपर के 61,576 में से 49,984 को प्रथम, 12,592 को दूसरी, 45 से 59 वर्ष के कुल 49,420 में से 42,443 को प्रथम और 6,977 को दूसरी तथा 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 29,010 लाभार्थियों को कोरोना की डोज लगाई गई है।

-----------------------------------

रविवार को जिले के 23 स्थाों पर कोरोनारोधी वैक्सीन लगाई जाएगी। ऐसे में सभी लाभार्थियों से अपील है कि वो जिले के वैक्सीनेशन सेंटर में पहुंचकर वैक्सीन लगाए। जिन लोगों ने कोरोना की डबल डोज लगवाई है उन्हें कोरोना नहीं हुआ है। अगर किसी को हुआ भी है तो उस पर कोई असर भी नहीं पड़ा है।

डा. सुनीता सोखी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी एवं डिप्टी सिविल सर्जन फतेहाबाद।

chat bot
आपका साथी