पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना की समयावधि बढ़ी

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की समयावधि को बढ़ा दिया गया है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत फ्री राशन अब नवंबर 2021 तक मिलता रहेगा। पहले योजना के तहत जून 2021 तक एएवाई (गुलाबी कार्ड) बीपीएल (पीला कार्ड) व ओपीएच (खाकी कार्ड) धारकों को फ्री राशन मिलना था।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Jun 2021 07:53 AM (IST) Updated:Wed, 30 Jun 2021 07:53 AM (IST)
पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना की समयावधि बढ़ी
पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना की समयावधि बढ़ी

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की समयावधि को बढ़ा दिया गया है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत फ्री राशन अब नवंबर 2021 तक मिलता रहेगा। पहले योजना के तहत जून 2021 तक एएवाई (गुलाबी कार्ड), बीपीएल (पीला कार्ड) व ओपीएच (खाकी कार्ड) धारकों को फ्री राशन मिलना था।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत एएवाई (गुलाबी कार्ड), बीपीएल (पीला कार्ड) व ओपीएच (खाकी कार्ड) धारकों को 5 किलोग्राम प्रति सदस्य मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाएगा। राशन कार्ड पर मिलने वाले तय कोटे के अतिरिक्त यह 5 किलोग्राम प्रति सदस्य अनाज फ्री दिया जाएगा। वही जल्द ही सरसों तेल के बदले रुपये भी दिए जाएंगे।

अब जाने कितने कार्ड धारक है

एएवाई-गुलाबी के राशनकार्डो की संख्या : 10,365

परिवार में सदस्यों की संख्या : 37,562

बीपीएल-पीला राशनकार्डो की संख्या : 38,513

इनमें परिवार के सदस्यों की संख्या : 1,77,903

ओपीएच-खाकी राशनकार्डो की संख्या : 53,252

इनमें परिवार के सदस्यों की संख्या : 2,38,558

वर्ष 2013 से मिल रहा योजना का लाभ

प्रदेश सरकार द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत एएवाई (गुलाबी कार्ड), बीपीएल (पीला कार्ड) व ओपीएच (खाकी कार्ड) धारकों को गेंहू, बाजरा, चीनी उनकी पात्रता के अनुसार उपलब्ध करवाया जाता है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत उपरोक्त श्रेणी के कार्ड धारकों को 5 किलोग्राम प्रति सदस्य गेहूं प्रति मास निश्शुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा बीपीएल, एएवाई, ओपीएच कार्ड धारकों को निर्धारित मात्रा व दर के हिसाब से राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अतिरिक्त एएवाई कार्ड पर 25 किलोग्राम प्रति राशन कार्ड गेंहू 2 रुपये प्रति किलो, 10 किलोग्राम प्रति राशन कार्ड बाजरा एक रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से उपलब्ध करवाया जा रहा है। एक किलोग्राम प्रति राशन कार्ड चीनी 13.50 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से तथा बीपीएल राशन कार्ड पर 3 किलो प्रति व्यक्ति गेहूं 2 रुपये प्रति किलो के हिसाब से व 2 किलो प्रति व्यक्ति बाजरा एक रुपये प्रति किलो के हिसाब से और एक किलोग्राम प्रति राशन कार्ड चीनी 13.50 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से उपलब्ध करवाई जा रही है। ओपीएच राशन कार्ड पर 3 किलो प्रति व्यक्ति गेहूं 2 रुपये प्रति किलो के हिसाब से व 2 किलो प्रति व्यक्ति बाजरा एक रुपये प्रति किलो के हिसाब से उपलब्ध करवाया जा रहा है।

पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना की समयावधि बढ़ा दी गई है। पहले राशन जुलाई तक मिलना था, लेकिन अब नवंबर तक यह राशन मिलता रहेगा। पात्र परिवारों को मुफ्त में राशन दिया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए है।

महावीर कौशिक, जिला उपायुक्त फतेहाबाद।

chat bot
आपका साथी