जिले में अब तक 25 फीसद लोगों को ही लगी वैक्सीन

कोरोनारोधी वैक्सीन लगवाने के लिए अब हर सेंटर में भीड़ लग रही है। यहीं कारण है कि वैक्सीन भी कम पड़ रही है। शनिवार को जिले में मैगा वैक्सीनेशन डे मनाया गया। जहां 14 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई गई। रविवार को जिले में 1175 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। जिले में अगर वैक्सीनेशन की बात करते तो पहला टीका 2.73 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 07:00 AM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 07:00 AM (IST)
जिले में अब तक 25 फीसद लोगों को ही लगी वैक्सीन
जिले में अब तक 25 फीसद लोगों को ही लगी वैक्सीन

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

कोरोनारोधी वैक्सीन लगवाने के लिए अब हर सेंटर में भीड़ लग रही है। यहीं कारण है कि वैक्सीन भी कम पड़ रही है। शनिवार को जिले में मैगा वैक्सीनेशन डे मनाया गया। जहां 14 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई गई। रविवार को जिले में 1175 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। जिले में अगर वैक्सीनेशन की बात करते तो पहला टीका 2.73 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई। जिले की जनसंख्या 7 लाख है। ऐसे में अभी तक केवल 25 फीसद लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। ऐसे में 75 फीसद लोगों को वैक्सीनेशन करवाना जरूरी है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से भीड़ जिस तरह बढ़ रही है उसे देखकर लग रहा है कि यह फीसद भी कम हो जाएगा।

---------------------------

भट्टूकलां में यहां लगेगा कैंप

स्वास्थ्य विभाग द्वारा भट्टू मंडी की अग्रवाल धर्मशाला में 2 अगस्त को सुबह 9 बजे से दोपहर बाद 1 बजे तक 18 वर्ष से ऊपर के सभी नागरिकों को पहली व द्वितीय कोरोना रोधी दवा लगाई जाएगी। जिन व्यक्तियों को कोरोना रोधी दवा की पहली डोज लगे हुए 84 दिन हो चुके हैं वे इस कैंप में कोविड की दूसरी डोज लगवा सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह कैंप स्थानीय राजकीय महिला महाविद्यालय, अग्रवाल सभा व श्री श्याम संकीर्तन मंडल के सहयोग से आयोजित करवाया जा रहा है। रजिस्ट्रेशन मौके पर ही किया जाएगा।

--------------------------------

अब जाने जिले में अब लगी वैक्सीन

पात्रों को लगी पहली डोज दूसरी डोज कुल

हेल्थ वर्कर 4775 3743 8518

फ्रंटलाइन 2376 1180 3556

60 साल से अधिक 55284 21935 77219

45-59 साल तक 70391 26996 97387

18 साल से अधिक 139915 11000 150915

कुल 272741 64854 337595

----------------------------------------

स्वास्थ्य विभाग द्वारा भट्टू मंडी की अग्रवाल धर्मशाला में 2 अगस्त को सुबह 9 बजे से दोपहर बाद 1 बजे तक 18 वर्ष से ऊपर के सभी नागरिकों को पहली व द्वितीय कोरोना रोधी दवा लगाई जाएगी। इसके अलावा पूरे जिले में कैंप लगाए जाएंगे। लेकिन भट्टूकलां में तीन जगह कैंप होंगे

डा. सुनीता सोखी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी फतेहाबाद।

chat bot
आपका साथी