जुआ खेलते हुए तीन काबू, 10 हजार रुपये की नकदी बरामद

शहर फतेहाबाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए तीन जुआरियों को गिरफतार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 07:21 AM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 07:21 AM (IST)
जुआ खेलते हुए तीन काबू, 10 हजार रुपये की नकदी बरामद
जुआ खेलते हुए तीन काबू, 10 हजार रुपये की नकदी बरामद

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : शहर फतेहाबाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते नजदीक रविदास चौक पर छापामार कर जुआ खेल रहे तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 10900 रुपये की नकदी और ताश बरामद कर इनके खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत थाना शहर में मामला दर्ज किया है। पकड़े गए आरोपितों की पहचान शहर निवासी पवन, रमेश व महेंद्र के खिलाफ कार्रवाई की है। शहर पुलिस को गश्त के दौरान सूचना मिली कि रविदास चौक के पास एक मकान के बाहर सड़क के साथ सार्वजनिक स्थान पर कुछ लोग इकटठे होकर जुआ खेल रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर दबिश और जुआ खेल रहे तीन लोगों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से नकदी बरामद की है। पारिवारिक झगड़े में मां-बेटी घायल, पुलिस को दी शिकायत

जासं, फतेहाबाद : गांव धारनियां में पारिवारिक झगड़े में मां-बेटी घायल हो गई। मामले की शिकायत पुलिस को दी है। लड़की ने अपने ही चाचा पर मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस को दी शिकायत में लड़की ने बताया कि वे ढाणियों में रहते है। उनका मकान भी बना हुआ। लेकिन उसका चाचा आदि लोग जमीन पर नजर रखे हुए है। दो दिन पहले जब खेत में पानी लगा रहे थे तो उक्त लोग उनके पास आ गए और मारपीट करनी शुरू कर दी। इस घटना की सूचना पुलिस को दी। लड़की ने अपने ही परिवार के चाचा व अन्य लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी