मारपीट कर शराब ठेके से नकदी छीनने मामले में तीसरा आरोपित काबू

गांव भूथनकलां स्थित शराब ठेके में एक व्यक्ति पर चाकू से हमला कर नकदी छीनने के मामले में सदर फतेहाबाद पुलिस ने तीसरे आरोपित चोबारा निवासी विक्रम को भूना बाईपास से गिरफ्तार कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 06:15 AM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 06:15 AM (IST)
मारपीट कर शराब ठेके से नकदी छीनने मामले में तीसरा आरोपित काबू
मारपीट कर शराब ठेके से नकदी छीनने मामले में तीसरा आरोपित काबू

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

गांव भूथनकलां स्थित शराब ठेके में एक व्यक्ति पर चाकू से हमला कर नकदी छीनने के मामले में सदर फतेहाबाद पुलिस ने तीसरे आरोपित चोबारा निवासी विक्रम को भूना बाईपास से गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने वारदात में शामिल दो आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। आरोपित को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। पुलिस ने 6 जनवरी को भूथनकलां स्थित शराब ठेके के सेल्समैन मांगेराम की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। आरोप था कि कृष्ण ने विक्की निवासी नाढोड़ी व एक अन्य साथी के साथ मिलकर शराब के ठेके में घुसकर उस पर चाकू से हमला कर उससे नकदी छीनकर ले गये थे। चोरी का सामान रखने पर एक काबू

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

सीआइए टोहाना पुलिस ने टोहाना की न्यू प्रभाकर कालोनी स्थित एक मकान से चुराई गई नकदी और जेवर चोरी के रखने पर राजनगर टोहाना के रवि को गिरफ्तार किया है। इस मामले में चंडीगढ़ रोड टोहाना से संदीप, अंकुश व दीपक निवासी राज नगर टोहाना को गिरफ्तार कर रिमांड के दौरान आरोपियों से चोरी किए जेवर सवा 8 तोले सोना, 460 ग्राम चांदी व 25 हजार रुपये की नकदी बरामद की थी। पुलिस ने चोरी का सामान रखने के आरोप में टोहाना के राजनगर क्षेत्र के निवासी रवि को गिरफ्तार किया है। रिमांड के दौरान आरोपियों ने बताया था कि चोरी किए जेवर रखने व बेचने के लिए आरोपित को दिये थे। दुकान का ताला तोड़ चुरा ले गए काजू बादाम

जासं, फतेहाबाद :गांव शहीदांवाली में एक दुकान से अज्ञात चोर बादाम, देसी घी आदि सामान चोरी करके ले गए। घटना की सूचना दुकान मालिक जब आया तो तब लगी। आरोपित का चेहरा सीसी कैमरे में भी कैद हो गया है। पुलिस ने दुकान मालिक गांव दौलतपुर निवासी मुकेश की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मुकेश ने बताया कि उसकी गांव शहीदांवाली में किरयाणा की दुकान है। 12 जनवरी की रात को अज्ञात चोर दुकान का ताला तोड़कर 35 किलो बादाम, 20 किलोग्राम छुआरे, 20 किलोग्राम चार तथा 15 किलोग्राम देसी घी चुराकर ले गए। इसके अलावा दुकान में लगी एलईडी भी चुरा ली।

chat bot
आपका साथी