अरोड़वंश धर्मशाला व तुलसी चौक पर बरसात बंद होने के 10 घंटे बाद भी नहीं हुई पानी निकासी

फतेहाबाद शहर में शुक्रवार सुबह दो घंटे जमकर बरसात हुई। इसकारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 07:25 AM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 07:25 AM (IST)
अरोड़वंश धर्मशाला व तुलसी चौक पर बरसात बंद होने के 10 घंटे बाद भी नहीं हुई पानी निकासी
अरोड़वंश धर्मशाला व तुलसी चौक पर बरसात बंद होने के 10 घंटे बाद भी नहीं हुई पानी निकासी

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :फतेहाबाद शहर में शुक्रवार सुबह दो घंटे जमकर बरसात हुई। शहर में रिकार्ड 70 एमएम बरसात हो गई। एकाएक हुई बरसात के कारण शहर की अधिकतर गलियां व सड़कें तालाब बन गई। ऊंचाई से ऐसे पानी आ रहा था जैसे कोई बाढ़ आ गई हो। सबसे पुरा हाल तो अरोड़वंश धर्मशाला व तुलसी चौक का रहा है। जनस्वास्थ्य विभाग ने वर्ष 2019 में इस सड़क को तोड़कर सीवरेज की लाइन डाली थी। नगरपरिषद ने पानी निकासी की पाइप लाइन डालने के लिए रुपये दिए थे, लेकिन जनस्वास्थ्य विभाग ने जलनिकासी की पाइप लाइन डालने की बजाए सीवरेज लाइन डाल दी। ऐसे में जब सड़क का निर्माण नहीं हुआ तो बवाल भी हुआ। जब सीवरेज लाइन डाली जा रही थी तो एक युवक इसमें गिरकर मौत भी हो गई। सांसद सुनीता दुग्गल ने परिवार को एक लाख रुपये की घोषणा की थी, जो आज तक नहीं मिले। अरोड़वंश धर्मशाला रोड भी बन गया लेकिन पानी की समस्या अभी तक हल नहीं हुए है।

दावे बह गए पानी में

तुलसी चौक पर जनस्वास्थ्य विभाग ने स्कूल के पास पंप सेट भी लगाया था। लेकिन शुक्रवार को बरसात के कारण यह पंप सेट भी पानी में डूब गया। यहां पर ढाई से तीन फुट तक पानी भर गया। ऐसे में यहां से गुजरना भी मुश्किल हो गया। सबसे बढ़ी बात ये थे कि बरसात बंद होने के 10 घंटे बाद भी बरसाती पानी की निकासी नहीं हुई। जिससे लोगों में गुस्सा था। लोगों ने इंटरनेट मीडिया पर जनस्वास्थ्य विभाग के बारे में भलाबुरा भी कहा। इसके अलावा चिल्ली झील की तरफ डाली गई पाइप लाइन भी जमीन पर पड़ी थी। लेकिन इंटरनेट मीडिया पर फोटो व वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और 10 दिन के अंदर समस्या हल करवाने की बात कही है। शहर में एकाएक 70 एमएम बरसात हो गई। तुलसी चौक शहर का सबसे निचला इलाका है। ऐसे में पानी निकासी होना संभव नहीं है। स्कूल में बुस्टिग स्टेशन के लिए दो बार टेंडर लगा चुके है लेकिन एक भी एजेंसी नहीं आई। ऐसे में हम फिर से टेंडर लगाएंगे। देर शाम तक दो फुट तक पानी निकाल दिया गया है। हमारी पूरी टीम लगी हुई है।

गौरव कांसल, कार्यकारी अभियंता जनस्वास्थ्य विभाग फतेहाबाद।

chat bot
आपका साथी